मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को पेश किया है. उससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा (New Brezza) को मार्केट में उतारा था. दोनों गाड़ियों की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. ग्राहकों को दोनों ही SUVs खूब पसंद आ रही हैं. ग्रैंड विटारा और नई ब्रेजा दोनों SUVs की एक लाख से अधिक बुकिंग अब तक हो चुकी है. मारुति सुजुकी दोनों एसयूवी के दम पर भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. ग्राहकों के बीच अब तक दोनों ही SUVs का बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
एक लाख का आंकड़ा पार
अब तक ग्रैंड विटारा की 26,000 से अधिक यूनिट की बुकिंग हो चुकी है. वहीं, नई ब्रेजा को अब तक 75,000 से अधिक लोगों ने बुक किया है. दोनों को मिलाकर कंपनी को एक लाख से अधिक यूनिट के ऑर्डर मिल चुके हैं. हर रोज दोनों ही SUVs की जमकर बुकिंग हो रही है. 11 जुलाई से ग्रैंड विटारा की बुकिंग की शुरुआत हुई थी. वहीं, नई ब्रेजा के लिए बुकिंग 21 जून से शुरू हुई थी.
11,000 रुपये में बुकिंग
ग्रैंड विटारा की बुकिंग का आंकड़ा तीन सप्ताह के भीतर 20,000 हजार के पार चला गया था. नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. ग्रैंड विटारा की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) हो सकती है. इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है. ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी (SUV) मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जो हाइब्रिड इंजन (Hybrid Engine) के साथ आएगी.
हाइब्रिड वैरिएंट आ रही है पसंद
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रैंड विटारा के मजबूत हाइब्रिड वैरिएंट को लेकर लोगों में दिलचस्पी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि अब तक बुक ग्रैंड विटारा में से आधी प्री-बुकिंग हाइब्रिड वैरिएंट की हुई है.
पहले दिन 4500 बुक हुई थी ब्रेजा
Maruti New Brezza को लॉन्च के पहले ही दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले ही इसकी 4,500 यूनिट बुक हुई थीं. लॉन्च के बाद इसकी बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग, बीते 21 जून को शुरू की थी, जबकि 30 जून को इसे लॉन्च किया गया था. नई Brezza को सिर्फ 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है.