मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च कर दिया है. यह एसयूवी नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी. मारुति ने अपनी नई एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए हैं. मारुति की ये कार हाइब्रिड तकनीक से लैस है. भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर से होगा. नई ग्रैंड विटारा की दिल्ली में शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है.
ग्रैंड विटारा के माइलेज को लेकर कंपनी बड़ा दावा कर रही है. ऐसे में आपको ग्रैंड विटारा का कौन सा मॉडल खरीदना चाहिए आप सभी वैरिएंट की फुल डिटेल्स देखकर खुद ही तय कर लेंगे.
6 ट्रिम्स में हुई है लॉन्च
मारुति की इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी को अभी तक इस कार के लिए 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने ग्रैंड विटारा को 6 ट्रिम्स 'सिग्मा, डेल्टा, जीटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+' में लॉन्च किया है. मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके कुछ वेरिएंट की वेटिंग पीरियड अभी ही 5-6 महीने के पार निकल चुकी है.
मिलेंगे ये फीचर्स
ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी गाड़ी है, जो सनरूफ फीचर्स के साथ आई है. इससे पहले कंपनी नई ब्रेजा को सनरूफ फीचर के साथ उतार चुकी है. मारुति की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा में 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले के साथ आएगी. इस एसयूवी में मारुति ने फ्रंट पर बड़ा सा ग्रिल दिया है. इसके अलावा थ्री-पॉड डीआरएल यूनिट, ट्रंक पर स्ट्रेच्ड एलईडी बार आदि फीचर्स जोड़े गए हैं.
किस वैरिएंट की कितनी है माइलेज
सिग्मा | डेल्टा | जीटा | अल्फा | जीटा+ | अल्फा+ | ||
MT | 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर | 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.11 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.11 किलोमीटर प्रति लीटर | |||
AT | 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर | 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर | 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर | ||||
AllGrip MT | 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर | 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर | 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर | ||||
|
27.97 किलोमीटर प्रति लीटर | 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर |
मारुति ग्रैंड विटारा ड्यूल टोन की कीमत
ड्राइवट्रेन | Zeta/Zeta+ | Alpha/Alpha+ |
स्मार्ट हाईब्रिड- मैनुअल ट्रांसमिशन | 18.15 लाख रुपये | 15.55 लाख रुपये |
स्मार्ट हाईब्रिड- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 17.05 लाख रुपये | |
स्मार्ट हाईब्रिड AWD- मैनुअल ट्रांसमिशन | 17.05 लाख रुपये | |
इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाईब्रिड- eCVT | 19.65 लाख रुपये |
मारुति ग्रैंड विटारा मोनोटोन की कीमत
ड्राइवट्रेन | Sigma | Delta | Zeta/Zeta+ | Alpha/Alpha+ |
स्मार्ट हाईब्रिड- मैनुअल ट्रांसमिशन | 10.45 लाख रुपये | 11.90 लाख रुपये | 13.89 लाख रुपये | 15.39 लाख रुपये |
स्मार्ट हाईब्रिड- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 13.40 लाख रुपये | 15.39 लाख रुपये | 16.89 लाख रुपये | |
स्मार्ट हाईब्रिड AWD- मैनुअल ट्रांसमिशन | 16.89 लाख रुपये | |||
इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाईब्रिड- eCVT | 17.99 लाख रुपये | 19.49 लाख रुपये |
दमदार है इंजन
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में इस कार का इंजन 103 एचपी पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी की यह एसयूवी ब्रैंड विटारा और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है. इस कारण इन दो कारों में कई समानताएं हैं. हालांकि लुक के मामले में अर्बन क्रूजर हाइराइडर से ग्रैंड विटारा एकदम अलग है.