scorecardresearch
 

Grand Vitara Launched: खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हुई मारुति की ग्रैंड विटारा, जानें- कितनी है कीमत

भारतीय बाजार में ग्राहक कई महीनों से मारुति सुजुकी की एसयूवी ग्रैंड विटारा का इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने इसे हाल ही में शोकेस किया था और अब इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. मारुति सुजुकी को पहले ही इस कार के लिए 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.

Advertisement
X
हो गई लॉन्च
हो गई लॉन्च

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) के लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों का महीनों का लंबा इंतजार आज समाप्त हो गया. देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी ने नए जमाने की टेक्नोलॉजी से लैस इस एसयूवी को सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस कार को फेस्टिव सीजन (Festive Season) से ठीक पहले लॉन्च किया है. इस सप्ताह टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टोयोटा (Toyota) जैसी कार कंपनियां भी नई लॉन्चिंग करने वाली है. मारुति सुजुकी ने इसके साथ ही ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमतों (SUV Grand Vitara Prices) का भी खुलासा कर दिया.

Advertisement

इन कारों से होगी टक्कर

मारुति की इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी को अभी तक इस कार के लिए 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने बताया था कि वह इस महीने के अंत में यानी अगले सप्ताह ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा करेगी. मारुति की यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके कुछ वेरिएंट की वेटिंग पीरियड अभी ही 5-6 महीने के पार निकल चुकी है. कंपनी ने इसे 6 ट्रिम्स 'सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा' में लॉन्च किया है. इसमें टोयोटा हाइराइडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में मारुति सुजुकी इस कार को हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से टक्कर मिलेगी.

कंपनी को इस कार से उम्मीदें

मारुति सुजुकी को भी ग्रैंड विटारा से काफी उम्मीदें हैं. कंपनी फिर से भारतीय कार बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी को वापस पाना चाहती है. एक समय भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी के पास अकेले 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी, जो अभी कम होकर 40 फीसदी रह गई है. इसका सबसे बड़ा कारण भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी की बढ़ी लोकप्रियता है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों ने एक के बाद एक कई एसयूवी लॉन्च कर मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी को खासा नुकसान पहुंचाया है. इसी कारण मारुति सुजुकी भी अब एसयूवी पर फोकस कर रही है.

Advertisement

इतनी है ग्रैंड विटारा की कीमतें

कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में इस कार का इंजन 103 एचपी पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोड में करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड मोड में माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर है. कीमतों की बात करें तो इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है.

लुक में अर्बन क्रूजर हाइराइडर से अलग

मारुति सुजुकी की यह एसयूवी ब्रैंड विटारा और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है. इस कारण इन दो कारों में कई समानताएं हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की इस कार कुछ मामलों में अर्बन क्रूजर हाइराइडर से बिलकुल अलग है. एक्सटीरियर डिजाइनिंग के मामले में मारुति सुजुकी ने इसे एकदम अलग रूप दिया है. इस एसयूवी में मारुति ने फ्रंट पर बड़ा सा ग्रिल दिया है. इसके अलावा थ्री-पॉड डीआरएल यूनिट, ट्रंक पर स्ट्रेच्ड एलईडी बार आदि फीचर्स जोड़े गए हैं.

Advertisement
Advertisement