scorecardresearch
 

Maruti Black Edition: नए साल के साथ मारुति का धमाका! ब्लैक एडिशन में लॉन्च हुई ये कारें

Maruti Suzuki ने अपने नेक्सा शोरूम से बेचे जाने वाले वाहनों का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है. ये कारें नए रंग विकल्प के साथ पुरानी कीमत में ही उपलब्ध हैं. इसके अलावा कंपनी ने लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज भी लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Black Edition
Maruti Suzuki Black Edition

मारुति सुजुकी इंडिया इस समय देश में अपने 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. कंपनी ने इस उपलक्ष्य में NEXA डीलरशिप द्वारा बेचे जा रहे चुनिंदा मॉडलों का नया 'ब्लैक एडिशन' लॉन्च किया है. बता दें कि, नेक्सा डीलरशिप ने भी अपने सात साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी के इस नए ब्लैक एडिशन रेंज में ग्रैंड विटारा, इग्निस, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 मॉडल शामिल हैं. 

Advertisement

Maruti Black Edition में क्या है ख़ास: 

नए ब्लैक एडिशन में कंपनी की ये कारें पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर शेड में उपलब्ध होंगी. ये ब्लैक एडिशन अलग-अलग मॉडलों के भिन्न वेरिएंट्स में मिलेगा. जैसे कि इग्निस के खरीदारों को जेटा और अल्फा में, सियाज के सभी वेरिएंट्स में, XL6 के अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट में वहीं ग्रैंड विटारा के जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट में ब्लैक एडिशन उपलब्ध है. सबसे ख़ास बात ये है कि नए एडिशन को लॉन्च किए जाने के बाद भी कंपनी ने इसकी कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, ये एडिशन स्टैंडड मॉडलों की कीमत में मिलेगा. 

नए ब्लैक एडिशन के अलावा, NEXA ने ग्राहकों के लिए अपनी कारों को एक विकल्प के रूप में और बेहतर बनाने के लिए लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज भी लॉन्च किया गया है. कंपनी के मुताबिक, ये लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज सभी नेक्सा कारों के लिए स्पेशल डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होंगे. यानी कि ग्राहक इस पैकेज के माध्यम से नेक्सा की कारों को कस्टमाइज कर सकते हैं और इसे और भी बेहतर बना सकते हैं. 

Advertisement
Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

नेक्सा ब्लैक एडिशन को पेश करते हुए शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि, "जैसा कि हम मारुति सुजुकी की 40वीं वर्षगांठ और नेक्सा की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं, इसके लिए नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज पेश किया जा रहा है. नेक्सा ब्लैक एडिशन वाहन पूरी तरह से एडवांस फीचर्स और तमाम खूबियों से लैस है, जैसा कि ग्राहक नेक्सा से उम्मीद करते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि, इसके अतिरिक्त, ग्राहक अपने लाइफस्टाइल के अनुसार लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज से अपने पसंदीदा नेक्सा वाहन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. हम सड़कों पर नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज की कारों को देखने और हमारी उपलब्धि की सालगिरह के जश्न में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. 

बता दें कि, Nexa डीलरशिप के माध्यम से कंपनी अपने प्रीमियम व्हीकल रेंज की बिक्री करती है. इसमें इग्निस से लेकर सियाज जैसे मॉडलों को बेचा जाता है. वहीं एरिना शोरूम से कंपनी अपने ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और ब्रेजा जैसे वाहनों को बेचती है. 


 

Advertisement
Advertisement