scorecardresearch
 

इन SUV's के नाम रहा साल 2022! इन गाड़ियों के लिए क्रेजी हुए लोग

पूरी तरह से ये साल स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों के ही नाम रहा. इस साल Mahindra Scorpio N से लेकर Toyota Hilux  SUV लॉन्च की गई. हम आपको साल 2022 में लॉन्च हुई ऐसी ही कुछ चुनिंदा वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोग खरीदना बेहद पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Maruti grand Vitara
Maruti grand Vitara

भारतीय कार बाजार में ये साल SUV वाहनों का रहा है. इस साल सब कॉम्पैक्ट से लेकर फुल साइज सेग्मेंट में कई नई SUVs लॉन्च हुई. बाजार में रेगुलर आईसीई इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड ऑप्शन में कई नए मॉडलों को पेश किया गया. हालांकि हैचबैक और सेडान सेग्मेंट में भी कुछ मॉडल बाजार में उतारे गएं लेकिन पूरी तरह से ये साल स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों के ही नाम रहा. आज हम आपको साल 2022 में लॉन्च हुई ऐसी ही कुछ चुनिंदा वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोग खरीदना बेहद पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

Mahindra Scorpio N 

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है. अन्य फीचर्स की बात करें तो Mahindra Scorpio N का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल मिलता है. महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन में टचस्क्रीन सिस्टम भी बड़े साइज का है. 8-इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर को दमदार बनाता है.नई एसयूवी में डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई स्कॉर्पियो एन में 6 एयरबैग मिलेंगे. नई स्कॉर्पियों में वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल फीचर दिए गए हैं. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ने पेश किया है. इस गाड़ी का एक्स शो रूम कीमत 11,99000 रुपये है.

Advertisement

Toyota Hyryder

Hyryder को संयुक्त रूप से टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है. इसी एसयूवी पर बेस्ड मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Grand Vitara को भी लॉन्च किया था.  इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस गाड़ी का एक्स शो रूम कीमत 10.48 लाख रुपये है.

Maruti grand Vitara

कंपनी ने इसे 6 ट्रिम्स 'सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा' में लॉन्च किया है. इसमें टोयोटा हाइराइडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में इस कार का इंजन 103 एचपी पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोड में करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड मोड में माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस गाड़ी का एक्स शो रूम कीमत 10.45 लाख रुपये है.
 
Jeep Meridian

कंपनी ने Jeep Compass के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया है. इसमें ग्राहक को 3-Row Sitting और 4X4 व्हील ड्राइव मिलती है. Jeep Meridian SUV में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर मल्टीजेट डीजल इंजन होगा. ये 167 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  इसमें 6-स्पीड का मैनुअल  और 9-स्पीड का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है . ये कार 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ आएगी. जबकि इसके बड़े आर्क इसकी प्रेजेंस को काफी बोल्ड बनाते हैं. इस गाड़ी का एक्स शो रूम कीमत 29.90 लाख रुपये है.

Advertisement

Hyundai Tucson

न्यू 2022 हुंडई टक्सन में 10.3-इंच डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो इंटीग्रेशन, दो डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम और 64 कलर एम्बिएंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  हुंडई टक्सन 2022 के इंजन की बात करें तो, इसमें हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है. हाइब्रिड एडिशन 1.6L इनलाइन-4 टर्बो इंजन, एक 44.2kW ​​इलेक्ट्रिक मोटर और 1.49kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 226 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी एक्स शोरूम कीमत  18.99 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Brezaa

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है. नई  ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें आपको 6 एयरबैग के ऑप्शन के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, रीयर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्पीड मॉनिटर जैसे करीब 40 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. ब्रेजा का एक्सटीरियर लुक शानदार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.

Toyota Hilux 

कंपनी ने Toyota Hilux को अपनी लोकप्रिय एसयूवी Fortuner के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसमें 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है, जो 200 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें दो ड्राइव मोड Eco और Power आते हैं. इतना ही नहीं ये 4X4 ड्राइव कैपेबिलिटी के साथ आती है.Toyota Hilux को ASEAN NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है.

Advertisement

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 को प्राइमरी तौर पर तीन वेरिएंट- W4, W6, और W8 में उतारा गया है और ऑप्शनल तौर पर एक टॉप वेरिएंट W8 (O) भी मौजूद रहेगा, जिसमें अतिरिक्त टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. Mahindra XUV300 को दो इंजन ऑप्शन- डीजल और पेट्रोल में उतारा गया. इसमें वही 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो Marazzo के साथ आता है. हालांकि इसे XUV300 के लिए डीट्यून किया गया है. यहां ये इंजन 3750 rpm पर 115 bhp का पावर और 1500 - 2500 rpm के बीच 300 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर, थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो 5000 rpm पर 110 bhp का पावर और 2000 - 3500 rpm के बीच 200 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी इसकी एक्स शोरूम कीमत  8.41 लाख रुपये है.

SUV के अलावा इन कारों ने भी की एंट्री: 

Tata Tiago और Tigor CNG: 

अब तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में सीएनजी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई का ही बोलबाला रहा है, लेकिन इस साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने भी सीएनजी सेग्मेंट में अपनी दो कारों टिगोर सेडान और टिएगो हैचबैक को पेश किया है. 

इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नार्मल पेट्रोल-सीएनजी इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि तकरीबन 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. हालांकि पेट्रोल मोड में ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका सीएनजी विकल्प केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं पेट्रोल मॉडल 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है. एक किलोग्राम गैस में 26.49 किलोमीटर का माइलेज देगी.  इसकी एक्स शोरूम कीमत  5.44 लाख रुपये है.

Advertisement

Tata Tigor देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है. कंपनी का दावा है कि, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है, जो कि कार के भीतर सवार यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाता है. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं. टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसका पेट्रोल मॉडल 19.27 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26.49 किलोमीटर प्रति किग्रा का माइलेज देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत  7.94 लाख रुपये है.

Citroen C3: नई एसयूवी में स्प्लिट हेडलैम्प (Split Headlamp), एलईडी डीआरएल (LED DRL) के साथ सिग्नेचर ग्रिल (Signature Grill) दिया गया है. इसमें ग्राहक मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, फ्रंट एंड रियर में स्किड प्लेट भी लगवा सकते हैं. इस कार की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है, जबकि 315 लीटर का बूटस्पेस है.  इसकी एक्स शोरूम कीमत  5.88 लाख रुपये है.

Maruti Alto K10: कंपनी ने Alto K10 में कंपनी फिटेड सीएनजी किट को शामिल करने के अलावा इस कार में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. चूकिं इस कार को हाल ही में लॉन्च किया गया था, तो इसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है.इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement