scorecardresearch
 

पावर, प्राइस, सेफ्टी...कैसी है Maruti Jimny? खरीदने से पहले ये 5 बातें जरूर जान लीजिए

Maruti Jimny की तुलना Mahindra Thar से की जा रही है. हालांकि दोनों SUV में काफी अंतर है. माना जा रहा है कि जिम्नी लॉन्च होने के बाद देश की सबसे किफायती फोर-व्हील ड्राइव एसयूवी होगी. इसके थ्री-डोर वर्जन मॉडल का क्रैश टेस्ट साल 2018 में किया गया था, जिसमें इस SUV ने कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

जब भी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी कि SUV की बात होती है तो उसके लुक के साथ-साथ लोगों एक ग्राहक का फोकस उसके पावर, परफॉर्मेंस और सेफ्टी पर जरूर रहता है. ये बातें और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब मामला एक ऑफ-रोडिंग व्हीकल खरीदने का होता है. इस बार ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर एसयूवी Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया, साथ ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को ग्राहकों के सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है. ऐसे में यदि आप भी मारुति जिम्नी की सवारी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी पांच ख़ास बातों को जरूर जान लेना चाहिए. आज हम आपके इस नए 'फाइव थिंग्स' सीरीज में Maruti Jimny से जुड़ी उन्हीं 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं- 

Advertisement

सबसे पहले तो ये बता दें कि, Jimny का इतिहास 5 दशक से भी ज्यादा पुराना है. ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी तकरीबन 53 सालों से मौजूदा है और इसे पहली बार साल 1970 में पेश किया गया था. जापान के 'Kei Class' (लाइट मोटर व्हीकल) कैटेगरी में आने वाली ये ऑफरोड मिनी एसयूवी अब तक टू-डोर और थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसके 5 डोर वर्जन को पेश किया गया है. हालांकि थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन भारत में पहले से होता आ रहा है, लेकिन इसे दूसरे देशों में निर्यात किया जाता था. खैर आइये बात करते हैं इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली जिम्नी की- 

1- लुक, डिजाइन और साइज: 

देखने में ये मिनी एसयूवी थ्री-डोर वर्जन जैसी ही है, इसमें सबसे बड़ा अंतर केवल इसके दरवाजों का है, फाइव-डोर वर्जन में दो दरवाजे और बढ़ा दिए गए हैं. दरअसल, ये एक्सटेंडेड व्हीलबेस वर्जन जैसा है. पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन और मसक्यूलर स्टांस के साथ टेल-गेट पर स्पेयर व्हील के साथ आने वाली इस SUV को लैडर फ्रेम चेचिस पर तैयार किया गया है. इसमें वॉशर (पानी से धुलने वाला) के साथ LED हेडलैंप दिया गया है. वहीं 5-स्लॉट आयकॉनिक वर्टिकल ग्रिल दिए गए हैं, जिसे क्रोम से सजाया गया है.  
 

Advertisement
Maruti Jimny
Maruti Jimny

साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3985 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम और उंचाई 1720 एमएम है. इसके अलावा इसमें 2590 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है जो कि थ्री-डोर मॉडल के 2250 एमएम के मुकाबले 300 एमएम ज्यादा है. इस एसयूवी में ऑफरोडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी ने 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है और इसका कुल वजन 1190 किलोग्राम है. इसमें 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, यदि पीछे ही सीट को फोल्ड किया जाता है तो ये बूट स्पेस बढ़कर 332 लीटर हो जाता है. 

2- इंजन, पावर और परफॉर्मेंस: 

मारुति सुजुकी जिम्नी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है.

3- केबिन और फीचर्स: 

कंपनी का कहना है कि, JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिज़ाइन दिया गया है, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे. इसलिए इसके केबिन ब्लैक कलर से सजाया गया जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइलाइट करते हैं. डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि ड्राइवर बिना समय गवाएं आवश्यक फीचर्स का इस्तेमाल कर सके. इसके अलावा इस SUV में कंपनी ने आर्कमिज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है. 

Advertisement
Maruti Jimny Interior
Maruti Jimny Interior

मारुति जिम्नी 5-डोर के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे रही है, जिसे डैशबोर्ड के बीच में जगह दिया गया है. फ्रंट में दो एसी वेंट्स दिख रहे हैं, इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील काफी हद तक मारुति स्विफ्ट से मेल खाता है. इसमें डैशबोर्ड माउंटेड ग्रैब हैंडल भी दिया गया है. एसयूवी के स्पीडोमीटर को स्पोर्टी और ऑफरोडिंग लुक दिया गया है.फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

4- सेफ़्टी को लेकर क्या है तैयारी: 

मारुति सुजुकी का दावा है कि, इस एसयूवी को तैयार करने में सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया गया है. यह Jimny कई जबरदस्त सेफ़्टी फीचर्स से लैस है, जो खराब या ऑफरोडिंग वाले रास्तों पर ड्राइविंग करते समय आपको बेहतर सुविधा विकल्प प्रदान करता है. इस एसयूवी में 6-एयरबैग, ब्रेक (एलएसडी) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Maruti Jimny 3 Door Euro NCAP Crash Test
Maruti Jimny 3 Door Euro NCAP Crash Test

हालांकि अभी मारुति जिम्नी के फाइव-डोर वर्जन का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है. लेकिन इसके थ्री-डोर वर्जन को साल 2018 में Euro NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 3 स्टार रेटिंग मिली थी. इसमें व्यस्कों को 75%, बच्चों को 84%, सड़क पर चलने वाले पैदल यात्रियों को 52% सेफ्टी का दावा किया गया था. आगे बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा में थ्री-डोर जिम्नी ने कुल 8 अंक में से 4.8 अंक स्कोर किया था. वहीं पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों की सेफ्टी में इसे 8 में से 5.8 अंक मिले थें. 

Advertisement

बुकिंग और कीमत: 

Maruti Jimny की बुकिंग के लिए ग्राहक 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इस एयसूवी को कंपनी अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेच रही है. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है. 

इस एसयूवी की तुलना Mahindra Thar से की जा रहा है. हालांकि दोनों एसयूवी में काफी अंतर है. हाल ही में महिंद्रा ने थार के टू-व्हील ड्राइव वर्जन को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत महज 9.99 लाख रुपये तय की गई है. अब महिंद्रा थार कई इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है और इसका इंजन भी जिम्नी के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि मारुति जिम्नी लॉन्च होने के बाद देश की सबसे किफायती फोर-व्हील ड्राइव एसयूवी होगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement