देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, बहुत तेजी से अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. साल 2022 की शुरुआत से अब तक कंपनी 6 नई कार (फेसलिफ्ट वर्जन) ला चुकी है और अब उसकी तैयारी 7वीं नई कार लाने की है. कंपनी ने इसका टीजर और फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है और ये ग्रांड एसयूवी बाजार में एक नया सेगमेंट शुरू कर सकती है.
आने वाली है Grand Vitara
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी आने वाली एसयूवी Grand Vitara का टीजर रिलीज कर दिया है. इसके वीडियो में कार के फ्रंट लुक और रियर लुक की झलक दिख रही है. आधिकारिक तौर पर इससे पूरी तरह पर्दा 20 जुलाई को उठने जा रहा है, जबकि इसकी कीमत का ऐलान और ऑफिशियल लॉन्चिंग (Maruti Grand Vitara Launch Date) सितंबर के आसपास हो सकती है. तभी इसकी कीमत भी साफ होगी.
हाइब्रिड एसयूवी होगी Grand Vitara
मारुति की ये एसयूवी एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट में भी आएगी. ये Toyota Urban Cruiser HyRyder के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि इसका लुक काफी अलग होगा. फ्रंट पर जहां ट्रिपल एलईडी लाइट और सेंटर में सुजुकी का लोगो इसे अलग लुक देगा, तो वहीं बैक साइड में नए तरह की एलईडी टेललैंप होगी, जो मारुति की बाकी गाड़ियों के डिजाइन से अलग होगी. इतना ही नहीं इस कार में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ K15C सीरीज का पेट्रोल इंजन होगा और दोनों के कॉम्बिनेशन से ये कार बढ़िया माइलेज देगी.
जनवरी में आई सेलेरियो, फरवरी में वैगनआर
मारुति ना सिर्फ देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, बल्कि उसके खाते में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti WagonR है, तो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Maruti Celerio भी है. कंपनी ने 2022 की शुरुआत के साथ ही अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करना शुरू कर दिया है और अपने लगभग सभी पॉपुलर ब्रांड का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है.
जनवरी में कंपनी ने Maruti Celerio 2022 Launch की, तो फरवरी में Maruti WagonR 2022 Launch हुई. अगर जनवरी से अब तक के 6 महीनों को देखें तो कंपनी अपनी Maruti Ertiga, Maruti XL6, Maruti Baleno और Maruti Brezza के Facelift Versions Launch कर चुकी है. इस तरह पिछले 6 महीने में कंपनी अपनी 6 नई कारें ला चुकी है, वहीं 7वीं गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी में है.