Maruti Dzire CNG Launch: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी प्राइम सेडान Dzire का सीएनजी वर्जन (Maruti Dzire CNG) मंगलवार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. प्रीमियम सेडान Dzire का सीएनजी वर्जन लॉन्च (Maruti Dzire CNG Launch) करके मारुति ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि इस सेग्मेंट में वह अपना दबदबा कायम रखेगी.इस लॉन्च के साथ ही फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली Maruti की कारों की संख्या नौ हो गई है.
इतनी मिलेगी माइलेज (Maruti Dzire CNG Mileage)
कंपनी की S-CNG टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली नई Dzire को के-सीरीज की ड्युल जेट, ड्युल वीवीटी 1.2 लीटर के इंजन (Maruti Dzire Engine) के साथ लॉन्च किया गया है. यह इंजन 57kw का पीक पावर और 98.5 Nm का मैक्सिमम टार्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि नई Dzire CNG 31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देगी. इस देश की सबसे किफायती और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान (Most Powerful CNG Sedan) बताया जा रहा है.
कंपनी ने शुरू कर दी है बुकिंग
सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी ने अनॉफिशियल तरीके से इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. इसके अगले ही दिन कंपनी ने यह कार लॉन्च कर दी.
जानिए क्या है इस कार की कीमत (Maruti Dzire CNG Price)
Maruti Dzire VXI व ZXI वैरिएंट्स एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ आएंगी. Dzire VXI CNG की एक्स-शोरूम प्राइस (Maruti Dzire VXI CNG Price) 8.14 लाख रुपये और Dzire ZXI CNG की कीमत ((Maruti Dzire ZXI CNG Price)) 8.82 लाख रुपये होगी.
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा है, "जिस प्रकार दुनिया Greener Future की तरफ बढ़ रही है, Maruti Suzuki भी ग्रीन व्हीकल के अपने बढ़ते पोर्टफोलिया का विस्तार करने में लगी है. S-CNG जैसी ट्रांसफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी के साथ अधिक-से-अधिक कस्टमर अपनी मोबिलिटी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए एस-सीएनजी वाहनों में स्विच करना चाह रहे हैं."