scorecardresearch
 

Maruti Brezza और Grand Vitara का जलवा, मारुति के पास 3.87 लाख कारों का ऑर्डर पेंडिंग

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा बताया कि पिछली तिमाही में वाहनों के पेंडिंग ऑर्डर 2.8 लाख से बढ़कर 3.87 लाख हो गए हैं. उनका कहना है कि ग्रैंड विटारा और ब्रेजा जैसी नई गाड़ियों के लॉन्च होने के बाद बुकिंग और बढ़ गई है.

Advertisement
X
मारुति-सुजुकी की गाड़ियों की डिमांड
मारुति-सुजुकी की गाड़ियों की डिमांड

मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों की बंपर डिमांड है. हाल के महीनों में मारुति-सुजुकी ने दो एसयूवी (SUVs) को मार्केट में उतारा है और दोनों गाड़ियों को जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. मारुति की नई ब्रेजा (New Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है. इसके अलावा कंपनी ने पिछले दिनों नई ऑल्टो K10 को भी लॉन्च कर दिया है. मारुति-सुजुकी की गाड़ियों की इतनी डिमांड है कि कंपनी के पास लाखों व्हीकल के ऑर्डर पेंडिंग है.

Advertisement

गाड़ियों का ऑर्डर पेंडिंग

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा बताया कि पिछली तिमाही में वाहनों के पेंडिंग ऑर्डर 2.8 लाख से बढ़कर 3.87 लाख हो गए हैं. उनका कहना है कि ग्रैंड विटारा और ब्रेजा जैसी नई गाड़ियों के लॉन्च होने के बाद बुकिंग और बढ़ गई है. शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि लोन के ब्याज दर में बढ़ोतरी असर कार खरीदने वालों पर नहीं दिख रहा है. 

सप्लाई चेन प्रभावित

श्रीवास्तव ने कहा कि ब्याज दर में बढ़ोतरी के बावजूद डिमांड में कमी नहीं आई है. इसके पीछे एक वजह ये भी है कि कोविड-19 की वजह से सप्लाई चेन प्रभावित हुई है. सेमीकंडक्टर्स की कमी की वजह से उत्पादन कम हो गया और डिमांड पूरी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन पूरा होने के बाद ही वास्तविक डिमांड का पता चलेगा. 

Advertisement

सबसे कम उत्पादन

श्रीवास्तव ने बताया कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ बाधाएं हैं. इस वजह से कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रोडक्शन नहीं कर पा रही है. शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल मई-जुलाई में कंपनी ने अपनी कुल क्षमता का 95 फीसदी ही उत्पादन किया था. पिछले साल सितंबर में यह 40 फीसदी था. यह कंपनी का सबसे कम उत्पादन था.

आरबीआई ने बढाया था रेपो रेट

बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले चार महीने में 3 बार रेपो रेट में इजाफा किया है. अगस्त के महीने में रेपो रेट प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गया. फिलहाल रेपो रेट 5.40 फीसदी है. मई से अगस्त तक इसमें 1.40 फीसदी की वृद्धि हुई है. अगस्त में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

नई ऑल्टो k10
नई ऑल्टो k10

लॉन्च हुई है नई ऑल्टो

हाल ही में मारुति ने अपनी नई ऑल्टो K10 को मार्केट में उतारा है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. कंपनी ने 2020 में ऑल्टो के10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था और अब इसे नए अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है. श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को नई एसयूवी ग्रैंड विटारा के लिए अब तक 40,000 ऑर्डर मिल चुके हैं और इसकी सप्लाई सितंबर में शुरू हो जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement