scorecardresearch
 

Maruti ने दिया झटका! इतनी महंगी हो गई भारतीयों की पसंदीदा कार, Grand Vitara के भी बढ़े दाम

Maruti Price Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Wagon R की कीमत में 14,000 रुपये तक का इजाफा करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने Grand Vitara और Eeco के भी दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
Maruti Wagon R
Maruti Wagon R

Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट करने का ऐलान किया है. इस साल ये तीसरी बार है जब कंपनी अपने कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने आगामी 8 अप्रैल, 2025 से अपने कई कार मॉडलों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. मारुति वैगनआर से लेकर ग्रांड विटारा तब सभी मॉडलों की कीमत में 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा.

Advertisement

क्यों बढ़ रही है कीमत:

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी के अलग-अलग मॉडलों के निर्माण लागत और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ने के कारण कारों की कीमत में ये इजाफा करना जरूरी हो गया था. इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को भी इस इजाफे की वजह बताया जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड को कंपनी ने कहा कि हालांकि, "कंपनी ने इस बात का लगातार प्रयास किया है कि इनपुट कॉस्ट और कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना जरूरी हो गया था."

Maruti Grand Vitara


कितनी बढ़ेगी कीमत:

मारुति सुजुकी का कहना है कि, कीमतों में इजाफा अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. कंपनी की मशहूर एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत में 62,000 रुपये तक इजाफा होगा. वहीं कंपनी की सबसे सस्ती वैन Maruti Eeco की कीमत में तकरीबन 22,500 रुपये तक की वृद्धि होगी. मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R की कीमत में 14,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx की कीमत में 2,500 रुपये, डिजायर टूर एस की कीमत में 3,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा. इसके अलवा मल्टी परपज व्हीकल्स XL6 और Ertiga पहले से 12,500 रुपये तक महंगी हो जाएंगी. 

भारतीयों की पसंदीदा है Wagon R...

बीते वित्तीय वर्ष (FY 24-25) में मारुति सुजुकी वैगनआर एक बार फिर से देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में इस कार के 1,98,451 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी का दावा है कि पिछले चार वित्तीय वर्ष से ये कार लगातार बेस्ट सेलिंग बनी हुई है. जो इसकी लोकप्रियता को साफ तौर से दर्शाता है. अब तक इस कार के कुल 33.7 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है और बहुत जल्द ही ये आंकड़ा 40 लाख यूनिट को भी छू लेगा. कंपनी का ये भी कहना है कि वैनगआर का हर चार में से एक ग्राहक इसे दोबारा खरीद रहा है. 

Maruti Wagon R

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने बीते मार्च महीने में घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट सहित कुल 1,92,984 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 1,87,196 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है. घरेलू बाजार की बात करें तो डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने कुल 1,50,743 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 1,52,718 यूनिट के मुकाबले 2% कम है.

 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement