अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार लेने की सोच रहे हैं तो 30 हजार रुपये तक अधिक चुकाने होंगे. खासकर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें अधिक महंगी हुई हैं. दरअसल, मारुति सुजुकी ने नए साल में अपने मॉडल्स की कीमतों में 4.3% तक बढ़ोतरी कर दी है.
Maruti Suzuki Cars New Rate list: मारुति सुजुकी ने बताया कि देशभर में बढ़ी हुईं कीमतें 15 जनवरी से लागू हो गई हैं. यानी अब आपको नई दरें चुकानी होंगी. बढ़ोतरी की लिस्ट को देखें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति की कारें ज्यादा महंगी हुई हैं. ऐसे में आम आदमी को ज्यादा झटका लगा है.
सबसे ज्यादा Maruti WagonR की कीमतों में इजाफा हुआ है, और सबसे कम मारुति टूर S की कीमतें बढ़ी हैं. ये रही पूरी लिस्ट:
Maruti Suzuki Cars | Price Hike (15 January 2022) |
WagonR | 30,000 रुपये |
Eeco | 27,000 रुपये |
Baleno | 21,000 रुपये |
S-Cross | 21,000 रुपये |
Ertiga | 21,000 रुपये |
XL6 | 16,000 रुपये |
Celerio | 16,000 रुपये |
Ciaz | 15,000 रुपये |
Ignis | 15,000 रुपये |
Swift | 15,000 रुपये |
Brezza | 14,000 रुपये |
Alto | 12,500 रुपये |
S-Presso | 12,500 रुपये |
Super carry | 10,000 रुपये |
Dzire | 10,000 रुपये |
Tour S | 8,000 रुपये |
गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल ही जनवरी-2022 में कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर ऐलान किया था. कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है. इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये है.
इस बढ़ोतरी के पीछे कंपनी का कहना है कि कमोडिटी प्राइस और प्रोडक्शन कॉस्ट की कीमतें बढ़ने से व्हीकल की कीमत बढ़ाई जा रही हैं. इससे पहले पिछले साल यानी 2021 में मारुति ने अपनी कारों के दाम तीन बार बढ़ाए थे.