scorecardresearch
 

Car Sales June: इन कारों ने Maruti को संभाला! बिक्री में मामूली इजाफा, जानें कार बाजार का हाल

Car Sales in June: जून महीने में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (SUV) गाड़ियों की खूब डिमांड देखी गई, हालांकि मिनी और छोटी कारों की डिमांड घटी है. मारुति सुजकी, हुंडई और टाटा मोटर्स समेत कई वाहन निर्माताओं ने मामूली बढ़त हासिल की है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

जुलाई महीने की शुरुआत एक से बढ़कर एक वाहनों के लॉन्च के साथ होने जा रही है, लेकिन इससे पहले जून महीने के बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जून महीना वाहन निर्माताओं के लिए मिलाजुला रहा. कुछ कंपनियों ने बिक्री में मामूली उछाल देखी तो कुछ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया, वहीं हुंडई ने भी तकरीबन 5% की बढ़त बनाई. एक बार फिर से टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में कारों की बिक्री के मामले में हुंडई से पिछड़ गई और तीसरे पायदान पर रही. तो आइये जानते हैं बीते जून महीने में कार बाजार का हाल, किसने बेची कितनी कारें- 

Advertisement

Maruti Suzuki: 1,33,027 यूनिट्स

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने बयान में कहा कि, कंपनी की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री जून में 8 प्रतिशत बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,22,685 यूनिट्स थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी कारों की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई है, जो कि 14,442 यूनिट्स रहीं. इसी तरह, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री जून 2022 में 77,746 कारों से 17 प्रतिशत घटकर 64,471 इकाई रह गई. 

इन कारों मारुति को संभाला: 

मारुति सुजकी की बिक्री में मामूली इजाफा देखा गया और इसका सबसे बड़ा श्रेय यूटिलिटी वाहनों को जाता है. मारुति सुजुकी ने कहा कि, ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले साल के 18,860 वाहनों की तुलना में दोगुनी बढ़कर 43,404 इकाई हो गई है. देश में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और हाल के दिनों में कंपनी ने बाजार में कई नए मॉडलों को भी पेश किया है. 

Advertisement
Hyundai

Hyundai: 50,001 यूनिट्स

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने कहा कि जून 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई हो गई, जो कि पिछले साल के जून महीने में कुल 62,351 यूनिट्स थी. हालांकि घरेलू बिक्री में महज 2 प्रतिशत का मामूली इजाफा देखा गया जो पिछले साल की तुलना में 49,001 यूनिट्स से बढ़कर 50,001 यूनिट्स हो गई है. वहीं जून महीने में निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 15,600 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,350 यूनिट्स था. हुंडई आगामी 10 जुलाई को बाजार में अपनी नई किफायती एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने जा रही है. 

Tata Motors: 47,359 यूनिट्स

टाटा मोटर्स ने बीते जून महीने कुल 47,359 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की जो जून 2022 की तुलना में 5% ज्यादा रही. इसी के साथ ये देश की तीसरी सबसे ज्यादा पैसेंजर वाहन बेचने वाली कंपनी बनी है. एक बार फिर से हुंडई और टाटा के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है और दोनों ब्रांड्स की बिक्री में मामूली अंतर देखा गया है. कंपनी का कहना है कि, स्पोर्ट यूटिलिटी व्हिकल्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही है, जिसने Q1FY24 में बिक्री में लगभग 64% का योगदान दिया है. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च किए गए अल्ट्रोज़ iCNG को भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम:
 
सबसे पहले बता दें कि, उपर दिए गए आंकड़ों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी शामिल है. ईवी सेगमेंट के बारे में कंपनी ने कहा कि, "वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कुल 19,346 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई, जो पिछले वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही की तुलना में 105 प्रतिशत ज्यादा है. ये अब तक के किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है. टाटा मोटर्स इस समय देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचन वाली कंपनी है, टाटा मोटर्स के EV पोर्टफोलियो में नेक्सॉन ईवी, टिएगो ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement