scorecardresearch
 

Maruti Suzuki: तिमाही आधार पर मुनाफा घटा, दूसरी लहर का असर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 30 जून को समाप्त तिमाही में 440 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी के नतीजे
मारुति सुजुकी के नतीजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली तिमाही में कंपनी को 440 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • मार्च तिमाही में कंपनी को 1166 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • कंपनी की आय बढ़कर 17,770.7 करोड़ रुपये हुई

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 30 जून को समाप्त तिमाही में 440 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि तिमाही आधार पर भी कंपनी को झटका लगा है, मार्च तिमाही में कंपनी को 1166 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  

Advertisement

कंपनी की आय सालाना आधार पर 4 गुना बढ़कर 17,770.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 4,106.5 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 821 करोड़ रुपये रहा, वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 863.4 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था.

मारुति सुजुकी ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर से बिक्री और प्रोडक्शन दोनों पर असर पड़ा है. बिक्री के लिहाज से देखें तो कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 16,798.7 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की. जबकि समान अवधि में पिछले साल केवल 3,677.5 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री हुई थी. 

मारुति ने अपने बीएसई फाइलिंग में कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पहली तिमाही के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. लेकिन इस तिमाही की FY21 की तिमाही से तुलना नहीं की जा सकती है. क्योंकि कोरोना की पहली लहर के दौरान ज्यादा दिक्कतें थीं.

Advertisement

ऑटो कंपनी ने जून तिमाही में कुल 3 लाख 53 हजार 614 गाड़ियां बेची, इसमें ले 3 लाख 8 हजार 95 गाड़ियां घरेलू मार्केट में बिकीं. जबकि 45 हजार 519 वाहन निर्यात किया गया. इससे पहले 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 76 हजार 599 गाड़ियों की बिक्री की थी. 

 

Advertisement
Advertisement