scorecardresearch
 

घट गई Alto जैसी छोटी कारों की डिमांड! इन गाड़ियों ने संभाली जुलाई में Maruti की बिक्री

Maruti Suzuki Sales in July 2023: मारुति सुजुकी की छोटी कारों जैसे ऑल्टो, स्विफ्ट और एस-प्रेसो की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है. वहीं दूसरी ओर यूटिलिटी सेग्मेंट में शामिल कारों जैसे ब्रेजा, विटारा, अर्टिगा इत्यादि की बिक्री दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते जुलाई महीने में कारों की बिक्री की रिपोर्ट पेश कर दी है. बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं कि मिनी और एंट्री लेवल सेग्मेंट की कारों की डिमांड काफी कम हो गई है. मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में आल्टो, एस-प्रेसो जैसी कारें शामिल हैं जो इस सेग्मेंट में आती हैं. हालांकि कंपनी की कुल बिक्री में मामूली इजाफा देखने को मिला है और बीते जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 159,431 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में  155,605 यूनिट्स थी. 

Advertisement

उपर दिए गए आंकड़ों पर एक्सपोर्ट यूनिट्स भी शामिल हैं. घरेलू बाजार में कंपनी ने ग्रोथ दर्ज की है और एक महीने में 152,126 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 142,850 यूनिट्स थी. मारुति की कारों ने विदेशी बाजार में भी शानदार प्रदर्शन किया है और इस दौरान कुल 22,199 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है जो कि पिछले साल 20,311 यूनिट्स था. इस हिसाब से डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों एरिया में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 

Maruti Alto K10

घट गई छोटी कारों की डिमांड:

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री भले ही बढ़ी हो, लेकिन जिन एंट्री लेवल कारों के चलते कंपनी जानी जाती है उनकी डिमांड काफी कम हो गई है. मारुति सुजुकी की सेल्स रिपोर्ट में बताया गया है कि, मिनी और छोटी कारों जैसे मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट, इग्निस इत्यादि की बिक्री घटकर 76,692 यूनिट्स रह गई, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 105,151 यूनिट्स थी. इससे ये साफ हो रहा है कि, छोटी कारों से लोगों का मोह भंग हो रहा है. 

Advertisement

कंपनी ने बीते जुलाई महीने में Alto और S-Presso के कुल 9,590 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 20,333 यूनिट्स थी. इसके अलावा कॉम्पैक्ट कारों में शामिल बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट की बिक्री 21% तक घट गई है. इस दौरान कंपनी ने इन कारों के कुल 67,102 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल 84,818 यूनिट्स थी. 

Maruti Grand Vitara

इस वजह से घटी छोटी कारों मांग: 

दरअसल, ग्राहक छोटी यानी हैचबैक कारों के बजाय स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. मारुति की रिपोर्ट के अनुसार, यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में जिसमें कंपनी की मारुति ब्रेजा, विटारा, जिम्नी, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसी कारें आती हैं उनकी डिमांड बढ़ी है. इस दौरान मारुति ने यूटिलिटी सेग्मेंट के कुल 62,049 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 23,272 यूनिट्स थी. 

बता दें कि, घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़ों को मिलाकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में इजाफा देखा गया है. जो जुलाई 2023 में 181,630 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 175,916 यूनिट्स थी. हाल ही में कंपनी ने बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया है, ख़ासकर यूटिलिटी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी ख़ासा फोकस कर रही है और CNG के तौर पर ग्राहकों दूसरे फ्यूल ऑप्शन भी दे रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement