scorecardresearch
 

गोबर गैस से दौड़ेगी गाड़ी! 6 नई इलेक्ट्रिक कारें भी ला रही है Maruti, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Maruti Suzuki जल्द ही बाजार में 6 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी. इसके अलावा ब्रांड की पैरेंट कंपनी सुजुकी बायोगैस व्यवसाय पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें मवेशियों के गोबर से तैयार होने वाले बायोगैस का उत्पादन और आपूर्ति की जाएगी. इस बायोगैस का उपयोग सुजुकी के CNG मॉडल के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki eVX Electric Car Concept
Maruti Suzuki eVX Electric Car Concept

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ रहा है, साथ ही इसका सकारात्मक असर EV's की बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है. इस बार ऑटो एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट Maruti eVX से पर्दा उठाया था. अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी के फ्यूचर प्लान में 6 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं FY2030 तक बाजार में पेश किए जाने की तैयारी है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने भारतीय बाजार के लिए अपने प्रोडक्ट प्लान को साझा किया है. सुजुकी न केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रदान करेगी बल्कि कार्बन न्यूट्रल ICE इंजन वाहन भी प्रदान करेगी जो सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर चलते हैं. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि, बाजार में ब्रांड के तरफ से पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर Maruti eVX को पेश किया जाएगा. 

दरअसल, कंपनी इस दशक के आखिर तक 15% बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV), 25% हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (HEV) और 60% हाइब्रिड पावरट्रेन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. सुजकी कॉर्पोरेशन अलग-अलग मुल्कों के सरकारों द्वारा तय किए गए समय सीमा के अनुसार कॉर्बन न्यूट्रलिटी का लक्ष्य हासिल करने की योजना पर कात कर रही है, जिसे 2050 तक जापान-यूरोप और 2070 तक भारत में पूरा कर लिया जाएगा. 

Advertisement

गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस से चलेगी कार: 

कंपनी बायोगैस व्यवसाय पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें मवेशियों के गोबर से तैयार होने वाले बायोगैस का उत्पादन और आपूर्ति की जाएगी. इस बायोगैस का उपयोग सुजुकी के CNG मॉडल के लिए किया जा सकता है जो भारत में सीएनजी कार बाजार का लगभग 70% हिस्सा है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, 10 गाय एक दिन में जितना गोबर करती है उससे तैयार बायोगैस एक कार के लिए प्रतिदिन की ड्राइव के लिए काफी है.

Maruti Suzuki Wagon R Flex Fuel Model At 2023 Auto Expo
Maruti Suzuki Wagon R Flex Fuel Model At 2023 Auto Expo

वर्तमान में कंपनी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को और भी मजबूती दे रही है, हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपने स्विफ्ट, एक्सएल6 और बलेनो जैसे मॉडलों के भी सीएनजी वेरिएंट को पेश किया था. डीजल इंजन को डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद कंपनी सीएनजी मॉडलों पर ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी ने इस बार ऑटो एक्सपो में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Wagon R के नए फ्लेक्स फ्यूल मॉडल को भी प्रदर्शित किया था.

बता दें कि, बायोगैस का उर्जा का एक बेहतर और किफायती स्त्रोत है. भारत में मवेशियों की संख्या विश्व में सर्वाधिक है इसलिए बायोगैस के विकास की प्रचुर संभावना है. बायोगैस (मीथेन या गोबर गैस) मवेशियों के उत्सर्जन पदार्थों (गोबर) को कम ताप पर डाइजेस्टर में चलाकर माइक्रोब उत्पन्न करके प्राप्त की जाती है. बायोगैस का उत्पादन एक जैव-रासायनिक प्रक्रिया द्वारा किया जाता है, जिसके तहत कुछ विशेष प्रकार के बैक्टीरिया जैविक कचरे को बायोगैस में बदलते हैं. इसका मुख्य घटक हाइड्रो-कार्बन है, जो ज्वलनशील है और जिसे जलाने पर ताप और ऊर्जा मिलती है. 

Advertisement

सुजुकी ने बायोगैस के सत्यापन के लिए भारत सरकार की एजेंसी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और एशिया की सबसे बड़ी डेयरी निर्माता बनास डेयरी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इसके अलावा कंपनी ने जापान की फुजीसान असागिरी बायोमास एलएलसी (Fujisan Asagiri Biomass LLC) में भी निवेश किया है. जो कि गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस से बिजली उत्पादन करता है. सुजुकी ने यह निवेश अक्टूबर 2022 में किया था. साल 2021 में स्थापित असागिरी बायोमास प्लांट की योजना है कि वो मार्च 2023 तक बिजली की बिक्री शुरू कर देगा. 

Advertisement
Advertisement