scorecardresearch
 

Maruti ने दिया तगड़ा झटका! जनवरी से कार खरीदना पड़ेगा महंगा, जानिए क्या है वजह

Maruti Suzuki ने कमोडिटी कॉस्ट और लागत मूल्य बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी के अलावा ऑडी ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि, वो जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएगा.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने साल के जाते-जाते एक तगड़ा झटका दिया है. मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी जो 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. एक प्रेस विज्ञप्ति में, मारुति सुजुकी ने कहा कि कमोडिटी प्राइज और लागत मूल्य बढ़ने के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है. 

Advertisement

कंपनी ने आगे कहा कि लागत कम करने और कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए किए गए प्रयास के बावजूद ग्राहकों को कुछ कारों की खरीदारी में प्राइस हाइक का भार उठाना पड़ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि, मारुति के सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि, कार निर्माता ने अभी तक अपने मॉडलों पर सटीक बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है.

कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडलों में अलग-अलग होने की उम्मीद है. Maruti Suzuki ने आखिरी बार 1 अप्रैल, 2023 को अपने सभी कारों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी. मारुति सुजुकी के अलावा कुछ अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी प्राइस हाइक का ऐलान कर चुकी है, हाल ही में जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने भी कीमतों में इजाफा का ऐलान किया था. 

Advertisement

ऑडी ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट और परिचालन लागत का हवाला देते हुए कहा था कि वह जनवरी 2024 से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी. ऑडी इंडिया ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में होगी. 

साल के अंत में प्राइस हाइक का ऐलान करना एक सामान्य प्रक्रिया है, आमतौर पर हर साल वाहन निर्माता कंपनियां नए साल के शुरुआत से पहले अपने वाहनों की कीमत को अपडेट करते हैं. हालांकि ये इजाफा बहुत ही न्यूनतम होता है और आमतौर पर मारुति सुजुकी जैसे ब्रांड्स की कारों की कीमत में तकरीबन 20 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिलता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा मारुति सुजुकी इस बार कारों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी करती है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement