scorecardresearch
 

'डिब्बा' नहीं कहना... भारत में इसलिए सबसे ज्यादा बिकती है Maruti WagonR, ये खूबियां

भारत में वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये है, अगर आपका बजट 5 से 7 लाख रुपये के बीच है तो आप इस कार को आसानी खरीद सकते हैं. मध्यवर्गीय परिवार में सबसे ज्यादा यह कार पसंद की जाती है, इसलिए लगातार इसकी बिक्री बढ़ती जा रही है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी वैगनआर में कई बातें खास
मारुति सुजुकी वैगनआर में कई बातें खास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जून- 2022 में मारुति वैगनआर की 16,814 यूनिट्स सेल
  • CNG वाली मारुति सुजुकी वैगनआर की सबसे ज्यादा डिमांड

पहली कार लेनी है, बजट कम है, कार छोटी होनी चाहिए, कौन-सी लूं? खोजबीन शुरू होती है, कई गाड़ियां लिस्ट में होती हैं, फिर अंतिम मुहर WagonR पर लग जाती है. भले ही लुक में Maruti Suzuki WagonR पिछड़ जाती है. लेकिन इसके बावजूद भी देश की पहली पसंद बनी हुई है. 

Advertisement

हालांकि इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं, जो कहेंगे कि WagonR का लुक बिल्कुल बढ़िया नहीं है, मत लेना... डब्बा जैसा दिखता है. कुछ लोग वैगनआर का मजाक बनाने से भी पीछे नहीं रहते हैं. लेकिन इसके बाद भी लोग सबसे ज्यादा वैगनआर ही खरीदते हैं. बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि वैगनआर का कोई मुकाबला नहीं है. 

मारुति WagonR पिछले कई महीनों से लगातार बिक्री की लिस्ट में नंबर-1 पर बनी हुई है. जबकि इस रेंज में तमाम गाड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं. कीमत को हिसाब से मारुति सुजुकी वैगनआर का मुकाबला Kia Sonet, Tata Altroz, Nissan Magnite, Renault Kiger और Hyudai i10 से है. इसके बावजूद पिछले 6 महीने में WagonR की बिक्री तेजी से बढ़ी है.  
 

 Maruti WagonR (Month Sale Data)        Units
    जनवरी- 2022       20,334
    फरवरी- 2022       14,669
    मार्च- 2022       24,634
    अप्रैल- 2022       17,766
    मई- 2022       16,814
    जून- 2022       16,814

वैगनआर क्यों पसंद?
- सबसे खास बात यह है कि मारुति के साथ ग्राहकों का विश्वास जुड़ा हुआ है, और इस विश्वास को बनाने में वैगनआर की बड़ी भूमिका है. 
- वैगनआर को सबसे Low Maintenance कार है. हर गली-चौराहे पर इसके मैकेनिक मिल जाते हैं. ऐसे में छोटी-छोटी दिक्कतों के लिए लोगों को सर्विस सेंटर नहीं भागना पड़ता है. इसके पार्ट्स भी आसानी से सभी छोटे-बड़े शहरों में मिल जाते हैं.
- अपने सेगमेंट की सभी गाड़ियों से इसमें ज्यादा स्पेस है. साथ ही उबड़-खाबड़ रास्तों का भी यह सच्चा साथी है. इसलिए छोटे शहरों में इसकी खासी डिमांड है.
- माइलेज में भी कोई मुकाबला नहीं है. कंपनी दावा करती है कि पेट्रोल में यह कार 23 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है, जबकि CNG वाली वैगनआर 33 किलोमीटर तक एक किलो CNG में चल सकती है.
- वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये है, अगर आपका बजट 5 से 7 लाख रुपये के बीच है तो आप इस कार को आसानी खरीद सकते हैं. 
- एक और अच्छी बात यह है कि इस कार की Resale Value भी ठीक-ठाक है. आज भी मध्यमवर्गीय परिवार पहली कार के तौर पर मारुति वैगनआर को खरीदते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस कार को वो आसानी से कम से कम 10 साल तक चला सकते हैं. इसलिए इसे सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती फैमिली कार भी कहा जाता है.

Advertisement

- कम बजट में ग्राहकों को वैगनआर में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, सेंटर डोर लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, फ्रंट फॉग लैंप और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. 

मारुति वैगनआर का सफर
मारुति सुजुकी वैगनआर को पहली बार भारतीय बाजार में 1999 में लॉन्च किया गया था. तब से यह कार लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement