scorecardresearch
 

Maruti Swift CNG: धांसू फीचर्स... 32Km का माइलेज! लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट सीएनजी, कीमत है इतनी

Maruti Swift CNG: मारुति सुजुकी ने अपनी नई फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट के नए सीएनजी वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस कार में नया 'Z' सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी मोड में 32.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देगी.

Advertisement
X
Maruti Swift CNG launched.
Maruti Swift CNG launched.

Maruti Swift CNG Price and Mileage: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी फोर्थ जेनरेशन Maruti Swift CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सबसे पहले इसके पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है. अब कंपनी ने इसके कंपनी फिटेड सीएनजी वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. नई मारुति स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

कैसी है नई Maruti Swift CNG:

मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्विफ्ट सीएनजी को कुल 3 वेरिएंट्स VXi, VXi (O) और ZXi में पेश किया है. लुक और डिज़ाइन वैसा ही है जैसा आपको पेट्रोल मॉडल में मिलता है. बस इसके इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट को शामिल किया गया है. जो इसके लाइन-अप को कम्पलीट करते हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने बिल्कुल नया इंजन इस्तेमाल किया है. पेट्रोल मॉडल की तुलना में सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 90,000 रुपये महंगी है.

पावर और परफॉर्मेंस:

Swift CNG में कंपनी ने बिल्कुल नया 'Z' सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है. सीएनजी मोड में 1.2 लीटर के इस इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है. ये इंजन 69.75hp की पावर और 101.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Advertisement

Maruti Swift CNG के वेरिएंट और कीमत:

वेरिएंट   कीमत (एक्स-शोरूम)
VXi   8.20 लाख रुपये
VXi (O) 8.47 लाख रुपये
ZXi   9.20 लाख रुपये

माइलेज: 

कंपनी ने इस कार में सिंगल पीस बड़े CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया है जिसे बूट में जगह दी गई है. उम्मीद की जा रही थी कि, स्विफ्ट सीएनजी के साथ मारुति सुजुकी भी डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल करे, जिसे पहली बार टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किया गया था. हालांकि माइलेज के मामले में ये पिछले K सीरीज सीएनजी स्विफ्ट के मुकाबले बेहतर है. कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी मोड में 32.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देगी.

MAruti Swift CNG


मिलते हैं ये फीचर्स:

Maruti Swift CNG के एंट्री लेवल यानी बेस VXI वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और 14 इंच का व्हील दिया गया है. वहीं मिड स्पेक्स VXI (O) वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, 7-इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल इत्यादि शामिल हैं. 

इसके अलावा स्विफ्ट सीएनजी के टॉप वेरिएंट ZXi में कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वॉशर वाइर इत्यादि दिया है. 

Advertisement

इनसे है मुकाबला: 

Swift CNG का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा टिएगो सीएनजी और हुंडई आई 10 सीएनजी जैसी कारों से है. Tiago CNG की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है और ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. वहीं Grand i10 Nios सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये है. हालांकि टाटा मोटर्स की सीएनजी कार में डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिससे आपको बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement