भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी (Sub-Compact 4 Meter SUV) सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबको पछाड़ दिया है. नवंबर-2021 में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza) बिकी है.
कॉम्पैक्ट SUV में मारुति ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और निसान मैग्नाइट है. लेकिन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा नवंबर महीने में ग्राहकों की पहली पसंद रही.
सालाना आधार पर बिक्री में 37.28 फीसदी बढ़ी
दरअसल, नवंबर-2021 में ब्रेजा की कुल 10,760 यूनिट्स बिकी, जबकि सालाना आधार पर ब्रेजा की बिक्री 37.28 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल नवंबर में ब्रेजा की कुल 7,838 यूनिट्स बिकी थी, जबकि महीने-दर-महीने के आधार पर बिक्री 33.96 बढ़ी है, अक्टूबर-2021 में कुल 8032 ब्रेजा बिकी थी.
चार मीटर SUV सेगमेंट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) का कब्जा रहा. नवंबर-2021 में नेक्सॉन की कुल 9831 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले साल नवंबर में 6,021 यूनिट्स बिकी थी, हालांकि अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में नेक्सॉन की बिक्री थोड़ी घटी है.
जनवरी से महंगी होंगी मारुति की कारें
मारुति सुजुकी ब्रेजा के ऑटोमैटिक वर्जन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (Mild-Hybrid System) मिलता है, जिससे फ्यूल की खपत कम होती है. फिलहाल ब्रेजा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.61 लाख रुपये 11.19 लाख रुपये के बीच है.
हालांकि पहली जनवरी से मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत बढ़ सकती है. मारुति ने पहली जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाना मजबूरी है.