scorecardresearch
 

SUV सेगमेंट में बढ़ने लगा मारुति का रुतबा, TOP 10 में महिंद्रा की तीन कारें

Top Selling SUV Nov 2021: साल भर पहले यानी नवंबर 2020 में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुंडई क्रेटा की हुई थी. तब हुंडई क्रेटा के 12,017 यूनिट की बिक्री हुई थी. इस तरह क्रेटा एक पायदान नीचे आ गई है.

Advertisement
X
सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी (फाइल फोटो)
सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉप10 एसयूवी में महिंद्रा की तीन कारें
  • पांचवें से पहले पायदान पर आई विटारा ब्रेजा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय यात्री कार बाजार (Indian Passenger Car Market) में लंबे समय से नंबर1 है. अब कंपनी एसयूवी सेगमेंट (SUV Segment)  में भी धाक जमाने लगी है. नवंबर 2021 के बिक्री के आंकड़ों को देखें तो मारुति की विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) ने सभी को पीछे छोड़ पहला पायदान कब्जा लिया है. साल भर पहले यह एसयूवी बिक्री (SUV Sale) के मामले में पांचवें स्थान पर थी.

Advertisement

टॉप10 में शामिल हैं ये एसयूवी

आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मारुति विटारा ब्रेजा के 10,760 यूनिट की बिक्री हुई. यह नवंबर 2021 के दौरान सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही. इसके बाद 10,300 यूनिट के साथ हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) दूसरे और 9,831 यूनिट के साथ टाटा नेक्सन (Tata Nexon) तीसरे स्थान पर रही. इनके बाद क्रमश: किआ सेल्टोस (Kia Seltos), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा पंच (Tata Punch), किआ सोनेट (Kia Sonet), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) का स्थान रहा.

पांचवें स्थान से छलांग लगाकर नंबर1 बनी विटारा ब्रेजा

साल भर पहले यानी नवंबर 2020 में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुंडई क्रेटा की हुई थी. तब हुंडई क्रेटा के 12,017 यूनिट की बिक्री हुई थी. इस तरह क्रेटा एक पायदान नीचे आ गई है. विटारा ब्रेजा पिछले साल नवंबर के पांचवें स्थान से छलांग लगाकर इस बार टॉप पर पहुंची है. किआ सोनेट को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. पिछले साल नवंबर में दूसरे स्थान रही यह एसयूवी इस बार फिसलकर सातवें स्थान पर आ गई है. इस दौरान इसकी बिक्री 11,417 यूनिट से गिरकर 4,719 यूनिट पर आ गई है.

Advertisement

टॉप10 में दो नई कारें हाल ही में हुई लॉन्च

नवंबर 2021 में बिक्री के हिसाब से टॉप10 एसयूवी (Top10 SUV) में इस बार दो नई कारें जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. टाटा पंच 6,110 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के 3,207 यूनिट की बिक्री हुई और यह एसयूवी 10वें स्थान पर रही. इन दोनों को 2021 में ही लॉन्च किया गया है.

एक महीने में बढ़ गई टॉप2 कारों की बिक्री

एक महीने पहले यानी अक्टूबर 2021 के आंकड़ों से तुलना करें तो टॉप5 में शामिल तीन कारों की बिक्री कम हुई है. अक्टूबर 2021 में टाटा नेक्सन, किआ सेल्टोस और हुंडई वेन्यू तीनों के 10-10 हजार से अधिक यूनिट की बिक्री हुई थी. वहीं मारुति विटारा ब्रेजा और हुंडई क्रेटा की बिक्री एक महीने में जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. इनकी बिक्री में क्रमश: 2,728 और 3,845 यूनिट का उछाल आया है.

 

Advertisement
Advertisement