scorecardresearch
 

बदले लुक में लॉन्च हुई नई Maruti WagonR, बस इतनी है कीमत

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली Maruti WagonR का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. जानें इसकी खूबियां और कितनी है कीमत..

Advertisement
X
नई मारुति वैगनआर लॉन्च
नई मारुति वैगनआर लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई WagonR में नई पीढ़ी के K-Series इंजन
  • 25.19 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा
  • डुअल टोन कलर स्कीम से दिया नया लुक

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti WagonR का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो गया है. हाल में इस गाड़ी की कुछ फोटो और डिटेल्स लीक हुई थीं, लेकिन अब इससे पूरी तरह पर्दा उठ चुका है. नई Maruti WagonR facelift में इंजन, इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव हुए हैं..

Advertisement

New WagonR में बदले इंजन
नई Maruti WagonR facelift में कंपनी ने नए इंजन दिए हैं. ये 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन के साथ आती है. इसमें 1.2 लीटर के इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है. इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिट सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च किया है. सीएनजी मारुति वैगनआर 1.0 लीटर वाले इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगी. 

मिलता है 25 किमी तक माइलेज
Maruti WagonR facelift में आपको पहले से ज्यादा माइलेज भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि नई Maruti WagonR facelift में 25.19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.

देती है 25 किमी से ज्यादा माइलेज
देती है 25 किमी से ज्यादा माइलेज

बदला लुक है नई WagonR का
कंपनी ने Maruti WagonR facelift के लुक में काफी बदलाव किया है. कंपनी ने इसे नई डुअल टोन कलर स्कीम में उतारा है. इसमें ब्लैक रूफ के साथ दो कलर ऑप्शन Gallant Red और Magma Grey मिलते हैं. वहीं इंटीरियर को भी डुअल टोन टच दिया गया है. इसमें  Beige और Dark Grey कलर के ऑप्शन उपलब्ध हैं.

Advertisement
डुअल टोन कलर देता है नया लुक
डुअल टोन कलर देता है नया लुक

नई WagonR में सेफ्टी पर खास ध्यान
इस बार वैगनआर में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है. गाड़ी में डुअल एयरबैग मिलेंगे, जो अब अनिवार्य हो चुके हैं. वहीं रीयर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, चाइल्ड प्रूफ रीयर डोर लॉक, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

इतनी है कीमत नई वैगनआर की
नई Maruti WagonR facelift की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 7.10 लाख रुपये तक जाती है. जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है. कंपनी की इस कार को सब्सक्रिप्शन मॉडल में भी ले सकते हैं. इसके सब्सक्रिप्शन प्लान 12,000 रुपये से शुरू होते हैं. पहले मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट मॉडल के अगले महीने लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement