scorecardresearch
 

Mercedes-Benz के इस लग्ज़री कार में दिखी तकनीकी खामी! 'फायर रिस्क' के चलते कंपनी ने वापस मंगाया

Mercedes-Benz S-Class अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के अलावा बेहतर सेफ्टी फीचर्स के लिए भी जारी जाती है. इस कार में 10 एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग दी गई है. लेकिन कार में आग लगने का खतरा होने के चलते से रिकॉल किया गया है.

Advertisement
X
Mercedes-Benz Maybach S-Class
Mercedes-Benz Maybach S-Class

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कार के ECU सॉफ्टवेयर में संभावित समस्या के कारण मेबैक S-Class लग्ज़री सेडान कार को आधिकारिक तौर पर रिकॉल किया है. जानकारी के अनुसार, देश भर में कुल 386 यूनिट्स इस रिकॉल का हिस्सा हैं. ये लग्ज़री कार अपने शानदार लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. 

Advertisement

क्यों वापस मंगाई कारें:

बताया जा रहा है कि, इस कार के ECU सॉफ़्टवेयर में कुछ तकनीकी खामी देखी गई है. जिससे एग्जॉस्ट टेंप्रेचर (Exhaust Temperature) बढ़ सकता है और लगने का खतरा है. इसके अलावा इंजन वायरिंग हार्नेस और कैटेलिटिक कनवर्टर जैसे कंपोनेंट को भी नुकसान हो सकता है. रिकॉल लिस्टिंग में बताया गया है कि इससे फायर रिस्क का जोखिम भी बढ़ सकता है.

Mercedes-Benz Maybach S-Class

कौन सी कारें हैं प्रभावित:

इस रिकॉल में 386 कारें शामिल हैं. Maybach S-Class के वो मॉडल जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 29 अप्रैल, 2021 से लेकर 27 जनवरी, 2024 के बीच हुई है उनमें ही इस तरह की समस्या होने की संभावना है. ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी ने इन कारों को वापस मंगाया है, जिनकी जांच किए जाने के बाद जरूरी मरम्मत की जाएगी और बाद में इसे ग्राहकों को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

इस रिकॉल से प्रभावित कार मालिकों से कंपनी खुद संपर्क करेगी. इसके लिए डीलरशिप द्वारा वाहन मालिकों को कॉल, मैसेज या ई-मेल के जरिए संपर्क किया जा सकता है. इस रिकॉल में वाहन के मरम्मत या किसी भी तरह के कंपोनेंट्स के बदलाव में जो भी खर्च आएगा वो कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा. इसके लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 

Mercedes-Benz Maybach S-Class

कैसी है S-Class कार:

S-Class इंडियन मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट में आती है. जिनकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये से लेकर 3.44 करोड़ रुपये के बीच है. हाल ही में इस कार को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. ये कार 3.0 लीटर की क्षमता का सिक्स सिलिंडर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक और दो वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं. इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और 20 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं.

5-स्टार रेटिंग... 10 एयरबैग:

सेफ़्टी के तौर पर इस कार में 10 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्र्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस लग्ज़री सेडान कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये कार 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement