scorecardresearch
 

Maybach GLS 600: पावरफुल इंजन... 4.9 सेकंड में रफ्तार! लॉन्च हुई 9 गियर वाली ये खूबसूरत कार

Mercedes-Maybach GLS 600 के नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. 4.0 लीटर के V8 इंजन से लैस ये कार पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो गई है. कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है.

Advertisement
X
Mercedes-Maybach GLS 600 facelift launched in India
Mercedes-Maybach GLS 600 facelift launched in India

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में मेबैक जीएलएस 600 (Maybach GLS 600) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 3.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. अपडेटेड मेबैक जीएलएस में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए हैं. इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर और अपहोल्स्ट्री दिया गया है.

Advertisement

बाहर की तरफ, मेबैक जीएलएस 600 में अब थोड़े बहुत ही बदलाव देखने को मिलते हैं. इसमें बिल्कुल नया बम्पर, एयर इनटेक ग्रिल पर मेबैक लोगो पैटर्न दिया गया है. पीछे की तरफ, इसमें LED सिग्नेचर टेल-लैंप और मेबैक-स्पेशल टेल पाइप दी गई है. बतौर स्टैंडर्ड ये कार ब्लैक, पोलर व्हाइट और सिल्वर मेटालिक कलर ऑप्शन में आती है. डुअल-टोन पेंट शेड का भी विकल्प मिलता है. कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल में 22 इंच का व्हील दिया है. इसके अलावा क्लासिक डीप-डिश मोनोब्लॉक 23-इंच मेबैक व्हील का भी विकल्प उपलब्ध है.

Mercedes-Maybach GLS 600


कैसा है केबिन: 

Maybach GLS 600 के केबिन में भी कंपनी ने कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. हालांकि ज्यादा फोकस सॉफ्टवेयर और ट्रिम ऑप्शन पर ही देखने को मिलता है. इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नए डिज़ाइन का AC वेंट, लेटेस्ट जेनरेशन MBUX सॉफ्टवेयर और नए ग्रॉफिक्स इस कार को बेहतर बनाते हैं. कुछ अतिरिक्त फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और हैंड गेस्चर को शामिल किया गया है. इससे यूजर कुछ फीचर्स को महज एक टच से ही ऑपरेट कर सकता है. 

Advertisement

कार की पिछली सीट पर वेंटिलेशन और मसाल फंक्शन दिया गया है और कंपनी का कहना है कि ये सीट 43.5 डिग्री तक रिक्लाइन हो सकता है. जो कि लंबी दूरी की यात्राओं में कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है. मर्सिडीज़ ने इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, एमबक्स हाई-एंड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, हाई-बीम असिस्ट के साथ मल्टीबीम LED, थर्मल और नॉईज़ इंसुलेशन के साथ गार्ड 360-डिग्री बर्गलरी-रज़िस्टैंट लैमिनेटेड सेफ्टी ग्लास, कम्फर्ट पैकेज, अपग्रेडेड पार्किंग सिस्टम, पार्किंग जेन 5.0 और अपग्रेडेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं.

Mercedes-Maybach GLS 600

पावर और परफॉर्मेंस: 

GLS 600 में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बोचार्ज V8 इंजन दिया है. जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 557hp की पावर और 770Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 48V का इंटिग्रेटेड स्टार्टर इस इंजन को 22hp की अतिरिक्त पावर और 250Nm का टॉर्क प्रोवाइड करता है. जिससे ये कार और भी पावरफुल हो जाती है. इस इंजन को कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा है, जो कि सभी व्हील में 4Matic सिस्टम से लैस है.

कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है. GLS 600 में एडॉप्टिव डैंपर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा, इस कार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रियर एप्रॉन पर ऑर्नामेंटल ट्रिम, ब्लैक क्रोम के AMG ट्विन टेलपाईप तथा हीट-इंसुलेटिंग डार्क टिंटेड ग्लास दिए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement