भारतीय कार मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को पसंद करने वाले ग्राहकों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने नए मॉडलों को लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) लॉन्च की. लेकिन अब लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी MG इससे भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है.
टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी (MG) भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार (Entry label EV) लॉन्च कर सकती है. इसमें कहा गया कि यह टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च टियागो ईवी (Tata Tiago EV) से भी सस्ती होगी. बता दें टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से स्पॉट किया गया है. MG की ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी.
अगले साल हो सकती है लॉन्च
दूसरी वाहन निर्माता कंपनियों की तरह ही एमजी भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में जुटी है और इस छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक के जरिए कंपनी जोरदार एंट्री लेने वाली है. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर इस छोटी ईवी को भारतीय बाजार में अगले साल यानी 2023 में लॉन्च कर सकती है.
Maruti Alto 800 से भी छोटी
टेस्टिंग के दौरान की स्पाई इमेज को देखने से पता चलता है कि एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजूकी की ऑल्टो 800 (Alto 800) से भी छोटी होगी. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो MG की ये मिनी इलेक्ट्रिक कार महज 2.9 मीटर तक लंबी हो सकती है. इस तरह की कारें चीन (China) में टॉप सेलिंग लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन भारत में इसके मॉडल में स्थानीय ग्राहकों की पसंद के हिसाब से बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
हालांकि, टेस्टिंग के दौरान की स्पाई इमेज में ये इसके इंटीरियर और अन्य फीचर्स के बारे में साफतौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी के इस मॉडल को खास तौर से भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा कार में स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दमदार बैटरी के साथ ही बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं.