MG Motor India आने वाले हफ्तों में अपनी नई एसयूवी MG Astor लॉन्च करने जा रही है. ये कार कंपनी की मौजूदा MG ZS EV का ही पेट्रोल संस्करण है. इसमें कंपनी स्टैंडर्ड के तौर पर एक खास फीचर देने जा रही है जो इसे एक प्योर कनेक्टेड कार बनाएगा.
होगी देश की पहली AI कार
कंपनी का दावा है कि MG Astor देश की पहली AI कनेक्टेड कार होगी. कंपनी ने इस कार के ढेर सारे ऐसे फीचर्स बताए हैं जो AI टेक पर काम करते हैं. इसकी खास बात ये है कि पैराओलंपिक खिलाड़ी और खेल रत्न दीपा मलिक इस कार के AI सिस्टम की आवाज़ होंगी. ये आटोनॉमस लेवल-2 टेक्नॉलॉजी पर काम करने वाली कार होगी.
Android Auto, Apple CarPlay होंगे स्टैंडर्ड
MG Astor के बारे में कंपनी ने नई जानकारी दी है कि इसमें Apple CarPlay और Android Auto स्टैंडर्ड फीचर होंगे. वहीं कार के हर वैरिएंट में कंपनी 10.1 इंच का टचस्क्रीन देगी जो Apple CarPlay या Android Auto के साथ कनेक्टेड होने की जानकारी देंगे. इसी के साथ इस एसयूवी में Astor पर्सनल AI असिस्टेंस होगा.
Apple CarPlay और Android Auto कार को फोन से कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं. इससे ड्राइवर को अपना ध्यान भटकाए बिना अपने फोन से जरूरी सूचनाएं प्राप्त करने और मनोरंजन करने से जुड़े काम करने में मदद मिलती है.
दमदार होगी MG Astor
MG Astor में 1.5 लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा. ये 120bhp की मैक्सिमम पावर देगा और 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका एक 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन वर्जन भी हो सकता है. बाजार में ये गाड़ी Hyundai Creta, Kia Seltos, Nissan Kicks, Renault Duster और Skoda Kushaq को टक्कर देगी. कंपनी MG Astor की लगातार टेस्टिंग कर रही है. इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाना है.
ये भी पढ़ें: