scorecardresearch
 

MG Cyberster: आ रही है धांसू इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, 580KM की रेंज... महज 3.2 सेकंड में रफ्तार

MG Cyberster को कंपनी अगले महीने जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में देश के सामने पेश करेगी. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार सिर्फ़ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है.

Advertisement
X
MG Cyberster
MG Cyberster

JSW MG मोटर इंडिया जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में 'MG Cyberster' इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स को साझा किया है. इस कार को अगले महीने 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. कंपनी इसकी बिक्री अपने सब ब्रांड 'एमजी सेलेक्ट' आउटलेट के तहत करेगी. 

Advertisement

कैसी है MG Cyberster: 

कंपनी ने इस कार की की पहली आधिकारिक तस्वीरों को हाल ही मे शेयर किया था. जिसमें सिजर डोर्स (Scissor Doors) वाली इस कार का डिज़ाइन काफी आकर्षक लग रहा है. यूरोपीय बाजार में ये कार पहले से ही मौजूद है. लेकिन भारत में इसे पहली बार पेश किया जाएगा. ये एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार है. ख़ास बात ये है कि इसका दरवाजा बटन दबाते ही महज 5 सेकंड में ही पूरी तरह खुल जाता है. इसमें दरवाजों की सेफ्टी के लिए रडार बेस्ड सेंसर दिए गए हैं.

MG Cyberster Electric Sport Car

एमजी साइबरस्टर को पहली बार 2021 में दुनिया के सामने पेश किया गया था. इसके बाद इसे 2023 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में प्रदर्शित किया गया. 2017 के इलेक्ट्रिक-मोशन कूपे कॉन्सेप्ट के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार में डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, एक स्कल्प्टेड बोनट और स्प्लिट एयर इनटेक मिलता है. 

Advertisement

पीछे की तरफ, इसमें ऐरो (तीर) शेप की टेल लाइट्स और डिवाइडेड डिफ्यूज़र दिया गया है. साइबरस्टर के साइड प्रोफाइल में शार्प कट और क्रीज देखने को मिलता हैं, जिसमें 19 से 20 इंच तक के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी, ऊंचाई 1,328 मिमी है और इसमें 2,689 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

MG Cyberster की साइज:

लंबाई 4,533 मिमी
चौड़ाई 1,912 मिमी
ऊंचाई 1,328 मिमी 
व्हीलबेस  2,689 मिमी 

केबिन और फीचर्स:

कार के अंदर तीन स्क्रीन वाला बड़ा डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है. जिसमें ड्राइवर की तरफ़ एक वर्टिकल स्टैक्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है. इसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इन-बिल्ट 5G, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और बहुत कुछ दिया गया है. 

MG Cyberster Electric Sport Car

पावर और परफॉर्मेंस:

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इंडियन-स्पेक एमजी साइबरस्टर में 77kWh बैटरी पैक मिलेगा. जिसकी मोटाई सिर्फ़ 110 मिमी होगी. यह दो ऑयल-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है - प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर लगाया गया है. जो संयुक्त रूप से 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया जा रहा है. 

Advertisement

3.2 सेकंड में रफ़्तार:

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार सिर्फ़ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर यह कार अधिकतम 580 किमी तक का सफर कर सकती है. इस कार में आगे की तरफ़ डबल-विशबोन सस्पेंशन और पीछे की तरफ़ 5-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है. 

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement