एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) भारतीय बाजार में दूसरा इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी यह ई-एसयूवी (E SUV) अगले वित्त वर्ष के अंत तक लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि कंपनी की यह ई-एसयूवी अफोर्डेबल (Affordable E SUV) रेंज में रहने वाली है.
अभी एक ही इलेक्ट्रिक कार बेच रही है एमजी मोटर इंडिया
अभी एमजी मोटर इंडिया भारतीय बाजार में एक ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (ELectric Vehicle) MG ZS EV बेच रही है. हालांकि यह एसयूवी (SUV) अफोर्डेबल रेंज में नहीं है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex Showroom Price) 21 लाख रुपये से 24.68 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस ई-एसयूवी को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था. इसके बाद अक्टूबर में MG ZS EV का फेसलिफ्ट वैरिएंट बाजार में उतारा गया था.
इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी की प्रस्तावित ई-एसयूवी के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये तक रह सकती है. एमजी मोटर इंडिया की योजना तेजी से बढ़ रहे भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अच्छी हिस्सेदारी कब्जा करने की है. पीटीआई ने कंपनी के एमडी राजीव चाबा (Rajiv Chaba) के हवाले से बताया है कि एमजी मोटर इंडिया भारतीय बाजार में 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच में एक इलेक्ट्रिक कार (ELectric Car) लॉन्च करना चाह रही है. चाबा ने कहा कि इस प्रोडक्ट से कंपनी वॉल्यूम लाने का प्रयास करेगी.
MG5 EV को कस्टमाइज कर भारत में उतार सकती है कंपनी
वैश्विक बाजारों को देखें तो एमजी मोटर कुल तीन इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है. ब्रिटेन में कंपनी ZS EV के अलावा MG5 EV और MG HS भी उतार चुकी है. MG5 EV की कीमत ZS EV की तुलना में कम है. इस कारण कयास लगाया जा रहा है कि भारत में कंपनी का नया प्रोडक्ट MG5 EV का कस्टमाइज्ड वर्जन हो सकता है.