scorecardresearch
 

इस कार के लिए लड़की ने झेला 10 लाख वोल्ट बिजली का झटका! देखें Kia EV9 के लॉन्च का VIDEO

Kia EV9 को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था. अब एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इस कार के सामने यूके की मशहूर मॉडल जोडी किड (Jodie Kidd) को 10 लाख वोल्ट के करंट के बीच खड़ा कर वीडियो शूट किया गया.

Advertisement
X
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के प्रमोशन के दौरान मॉडल जोडी किड (Jodie Kidd).
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के प्रमोशन के दौरान मॉडल जोडी किड (Jodie Kidd).

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 से पर्दा उठाया था. अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने के दौरान कंपनी ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. ब्रिटिश मॉडल और टीवी प्रेजेंटर जोडी किड (Jodie Kidd) ने इस कार को पेश करने के दौरान 10 लाख वोल्ट का इलेक्ट्रिक करंट को झेला है. ये घटना किआ के एक प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा था और अच्छी बात ये रही कि, जॉडी पूरी तरह से ठीक हैं. 

Advertisement

यूके में इस कार को पेश करने के दौरान जोडी किड को कार के सामने खड़ा किया गया था और 10 लाख वोल्ट का करंट उनके शरीर से गुजर गया. बता दें कि, जोडी को कारों का खूब शौक है और इलेक्ट्रिक कार के प्रमोशन के लिए इस कैंपेन का हिस्सा बनी हैं. दरअसल, इस वीडियो शूट के लिए जोडी ने एक ख़ास किस्म का बॉडी सूट पहना था, जो कि तेज बिजली के झटको को आसानी से झेल सकता है और इसे पहनने वाले को कोई नुकसान नहीं होता है. 

इस स्टंट वीडियो को आप देख सकते हैं कि, जोडी को एक उंचे से सीट पर बैठाया जाता है और उन्होनें ये ख़ास किस्म का चेनमेल फैराडे सूट पहना हुआ है. मशीन से निकलने वाला 10 लाख वोल्ट का करंट उनके उंगलियों से निकलते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को शूट करने के बाद उन्हें सावधानी पूर्वक नीचे उतारा जाता है और इसी फुटेज का इस्तेमाल बाद में कार के सामने उन्हें खड़ा कर एक प्रमोशनल इमेज तैयार करने के लिए किया जाता है, जिसमें वो किसी और आउटफिट में नज़र आ रही हैं.  

Advertisement

भले ही जोडी ने करंट से बचने वाला ख़ास प्रकार का सूट पहना था, लेकिन 10 लाख वोल्ट के करंट के बीच में खुद को खड़ा करना ही अपने आप में एक साहस भरा कदम है. बहरहाल, इस इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो Kia EV9 को लेकर किआ काफी उत्साहित है और इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को शोकेस किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे ख़ास बात ये है कि ये अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक मेल खाती है.

कैसी है Kia EV9: 

डिजाइन के मामले में, EV9 काफी एडवांस है. इसे कंपनी ने डी-सेगमेंट एसयूवी के तौर पर डिज़ाइन किया है, E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाने के नाते आपको इस एसयूवी में बेहतर व्हीलबेस तो मिलता ही है, और केबिन के भीतर भी काफी जगह मिलती है. इसके केबिन में फ्लैट फ्लोर एरिया भी मिलता है. इसके फ्रंट एंड में शार्प और एंगुलर फेंडर्स के साथ बॉक्सी शोल्डर दिए गए हैं. Kia EV9 के फ्रंट फेस को 'डिजिटल टाइगर फेस' कहा जा रहा है.

Kia EV9 में कंपनी ने लेवल 3 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है जो कि वाहन के चारों ओर 15 सेंसर और 2 LiDAR स्कैनर से इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाती है. ये सिस्टम हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP), रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट 2.0 (RSPA) जैसी एडवांस ड्राइविंग सहायता प्रदान करता है. EV9 इलेकट्रिक एसयूवी ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को भी सपोर्ट करता है, इस फीचर का उपयोग करके स्मार्ट ऐप के माध्यम से एक्सीलरेशन बूस्ट, कस्टम लाइटिंग पैटर्न और अन्य जैसी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा सकता है.

Advertisement
Kia EV9 Electric SUV

541Km रेंज और 15 मिनट में चार्ज: 

Kia EV9 को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, एक लोअर बैटरी पैक और दूसरा हायर वर्जन है. इसके लोअर वर्जन में कंपनी ने 76.1kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. वहीं हायर वर्जन में कंपनी ने 99.8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि रियल व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों सिस्टम से लैस होगा.

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया 99.8 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. EV9 800 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जो 15 मिनट के चार्ज से 239 किमी की रेंज प्रदान करता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो EV9 में एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटो टेरेन मोड भी दिया गया है. इस एसयूवी में व्हीकल-टू-लोड फीचर भी मिलता है जिससे आप इसकी बैटरी से अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी पावर दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement