
देश में पहली बार MotoGP रेस की शुरुआत बीते कल यानी शुक्रवार को हुई. पहले दिन प्रैक्टिस सेशन से इस वर्ल्ड क्लास रेसिंग चैंपियनशिप को शुरू किया गया. लेकिन पहले दिन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रफ्तार के जंगियों यानी कि राइडर्स ने गर्मी और उमस की शिकायत की. जिसके बाद मोटोजीपी के आयोजकों ने रेसिंग लैप (Recing Lap) में बड़ा बदलाव करते हुए दूरी को कम करने का फैसला किया है. अब मोटो-3, मोटो-2, स्प्रिंट रेस और मोटोजीपी में लैप को कम कर दिया गया है.
पहले दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुक्रवार को केवल 0.008 सेकेंड में सबसे तेज राइडर का फैसला किया गया. मोटोजीपी के आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रैक्टिस सेशन के बाद राइडर्स ने गर्मी और उमस के चलते रेस की दूरी को एड्जेस्ट (समायोजित) करने को कहा. रेसर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब रेसिंग लैप्स को कम किया गया है. जो कि इस प्रकार है-
यहां देखें: MotoGP Bharat की फुल कवरेज, कोई भी अपडेट नहीं होगा मिस
अपडेटेड रेसिंग लैप्स:
टिसोट स्प्रिंट | 11 लैप्स |
मोटो-3 | 16 लैप्स |
मोटो-2 | 18 लैप्स |
मोटोजीपी | 21 लैप्स |
क्या हुआ है बदलाव:
राइडर्स के फीडबैक और पर टायर आपूर्तिकर्ताओं की प्रतिक्रिया के बाद, टिसोट स्प्रिंट, मोटो-2 और मोटो-3 रेस से एक-एक लैप को कम कर दिया गया है. वहीं MotoGP ग्रां प्रिक्स रेस से 3 लैप को कम किया गया है.
बता दें कि, 41 विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 82 राइडर्स इस समय भारत के नोएडा में हो रहे MotoGP Bharat रेस में भाग ले रहे हैं. इन प्रतिभाशाली रेसरों में, कदई यासीन अहमद भारत के एकमात्र प्रतिनिधि हैं. महज 25 साल की छोटी उम्र में, कदई यासीन अहमद एक प्रमुख मोटोजीपी 3 प्रतियोगी हैं और ये चेन्नई शहर से आते हैं.
यहां देख सकते हैं LIVE:
यदि आप इस रेसिंग चैंपियनशिप को घर बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके सीधे प्रसारण का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियन ऑयल ग्रांड प्रिक्स का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sport 18) चैनल और JioCinema पर किया जा रहा है. ये दोनों इस आयोजन के लाइवस्ट्रीमिंग पार्टनर है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये प्रसारण दुनिया भर में 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियों की मदद से 195 देशों में 450 मिलियन घरों तक पहुंचेगा. इसके अलावा आप बुक माय शो के माध्यम से टिकट भी बुक कर सकते हैं.