
बाइक रेसिंग की दुनिया की सबसे मशहूर चैंपियनशिप (MotoGP Bharat) का आज भारत में आगाज हो गया है. आज यानी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चैंपियनशिप के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही मोटोजीपी रेस मे हिस्सा लेने वाले राइडर्स की फाइनल लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले मोटोजीपी के फाइनल रेस में कुल 11 टीमें और 22 राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, आखिरी मौके पर कुछ राइडर्स के इंजर्ड होने के चलते उन्हें रिप्लेस किया गया है.
आज इस चैंपियनशिप के Moto-3 प्रैक्टिस सेशन की शुरूआत सुबह 9 बजे हुई है. इसके बाद 11:15 बजे से लेकर 12:25 के बीच MotoGP फ्री-प्रैक्टिस सेशन होगा. 12 बजे के बाद सद्गुरु भारत में पहली बार आयोजित होने वाले इस रेसिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे. दोपहर सवा 1 बजे से दूसरा प्रैक्टिस सेशन शुरू किया जाएगा. 23 सितंबर को Moto3 का तीसरा प्रैक्टिस सेशन सुबह 09:10 बजे शुरू होगा.
रविवार को फाइनल रेस:
24 सितंबर यानी रविवार को MotoGP Bharat के लिए रिजल्ट का दिन होगा. इस दिन सुबह 11:10 से 11:20 के बीच वार्म अप रेस होगी और 3.30 बजे से MotoGP की 24 लैप वाली फाइनल रेस होगी. मोटोजीपी में इटैलियन रेसर और रैस्प्ल होंडा टीम के राइडर मार्क मार्केज, गैसगैस टीम पोल एस्पारगारो और रेड बुल केटीएम टीम के ब्रैड बिंडर जैसे राइडर्स पर सबकी निगाहें रहेंगी.
यहां देख सकते हैं LIVE:
यदि आप इस रेसिंग चैंपियनशिप को घर बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके सीधे प्रसारण का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियन ऑयल ग्रांड प्रिक्स का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sport 18) चैनल JioCinema पर किया जाएगा. ये दोनों इस आयोजन के लाइवस्ट्रीमिंग पार्टनर है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये प्रसारण दुनिया भर में 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियों की मदद से 195 देशों में 450 मिलियन घरों तक पहुंचेगा.
कैसे बुक करें टिकट:
MotoGP भारत को सर्किट से देखने के लिए आप बुक माय शो (BookMyShow) से टिकट खरीद सकते हैं. ये आयोजन तीन दिनों तक चलेगा और ये टिकट प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा. इन टिकटों की कीमतें 800 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक के बीच हैं. अलग-अलग पोडियम के हिसाब से टिकटों की कीमत को तय किया गया है.