scorecardresearch
 

MotoGP Bharat: देश में पहली बार शुरू हो रहा मोटो जीपी रेस... जानें टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन देखने का पूरा प्रोसेस

MotoGP Bharat: मोटोजीपी रेस का आयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. तीन दिनों तक चलने वाले इस रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में किया जाएगा.

Advertisement
X
MotoGP Bharat Tickets Online Booking and schedule detail
MotoGP Bharat Tickets Online Booking and schedule detail

MotoGP Bharat: भारत में पहली बार दुनिया की सबसे मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी (MotoGP) का आगाज होने जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब देश में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. ये रेसिंग चैंपियनशिप यानी इंडियन ग्रां प्री (Grand Prix of India) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में आगामी 22 सितंबर से शुरू होगी जो कि 24 सितंबर तक चलेगी. इस रेस में हिस्सा लेने वाली बाइक्स और सेफ्टी कार्स सर्किट पर पहुंच चुकी हैं. तो आइये जानते हैं आखिर आप इस चैंपियनशिप को कैसे देख सकते हैं- 

Advertisement

वेन्यू: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) दुनिया के सबसे मशहूर रेसिंग ट्रैक में से एक है, यहां पर भारत का पहला फार्मूला वन रेस साल 2011 में आयोजित किया गया था. इस रेसिंग ट्रैक को हरमन टिल्के द्वारा डिज़ाइन किया है. MotoGP रेसिंग की बात करें तो इसमें 8 राइट टर्न (दाएं मोड़) और 5 लेफ्ट टर्न (बाएं मोड़) हैं. ये सर्किट कुन 1.06 किमी लंबा है.

BIC

कैसा है रेसिंग ट्रैक: 

BIC रेसिंग ट्रैक दुनिया के सबसे बेहतरीन ट्रैक्स में से एक है. MotoGP के लिए इसे दो भागों में विभाजित किया गया है. पहला हिस्सा डाउनहिल (ढलान) वाला है जो रेसर्स को मैक्सिमम एक्जेलरेशन (Acceleration) की सुविधा के लिए तैयार किया गया है, और दूसरा हिस्सा अपहिल (चढ़ाई) वाला है, जो कि चालकों को स्पीड मेंटेन करने के लिए बनाया गया है. 

Advertisement

घर बैठे कैसे देखें MotoGP Bharat?

यदि आप इस रेसिंग चैंपियनशिप को घर बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके सीधे प्रसारण का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियन ऑयल ग्रांड प्रिक्स का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sport 18) चैनल JioCinema पर किया जाएगा. ये दोनों इस आयोजन के लाइवस्ट्रीमिंग पार्टनर है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये प्रसारण दुनिया भर में 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियों की मदद से 195 देशों में 450 मिलियन घरों तक पहुंचेगा.

कैसे बुक करें टिकट: 

MotoGP भारत को सर्किट से देखने के लिए आप बुक माय शो (BookMyShow) से टिकट खरीद सकते हैं. ये आयोजन तीन दिनों तक चलेगा और ये टिकट प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा. इन टिकटों की कीमतें 800 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक के बीच हैं. अलग-अलग पोडियम के हिसाब से टिकटों की कीमत को तय किया गया है. 

MotoGP Race

फोटो साभार: MotoGP

किस टिकट में क्या होगा ख़ास: 

यदि आप 2,500 रुपये की कीमत वाला टिकट खरीदते हैं तो आप सर्किट पर टर्न 1 से रेस देख सकेंगे. वहीं 6,000 रुपये के टिकट वाले दर्शक 1.06 किमी लंबे स्ट्रेट ट्रैक पर नजर रख सकेंगे. इसके अलावा मोटोजीपी फैन जोन (MotoGP Fan Jone) एरिया के टिकट की कीमत 15,000 रुपये तय की गई है. इसके अलावा मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकटों की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच है. प्लैटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमत 40,000 रुपये है और फ्री फुड और ड्रिंक के साथ वातानुकूलित VIP विलेज लाउंज की कीमत 1,80,000 रुपये है. 

Advertisement

वेन्यू पर कैसे पहुंचे: 

जैसा कि हमने बताया कि, MotoGP Bharat का आयोजन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रहा है. यह ग्रेटर नोएड में स्थित है. जिनके पास अपना वाहन नहीं है वे शटल बसों और कैब सेवाओं से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं. इन्हें भी BookMyShow पर बुक किया जा सकता है. इसके अलावा पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए कोई टोकन व्यवस्था नहीं की गई है, जो पहले पहुंचेगा उसे पहले जगह मिलेगी. हालांकि पार्किंग के लिए आपको शुल्क देना होगा. 

MotoGP Bharat का शिड्यूल: 

तारीख  रेस प्रोग्राम समय 
22 सितंबर प्रैक्टिस-1  सुबह 09:30 से शायं 4:30 तक
23 सितंबर प्रैक्टिस-2
फर्स्ट और सेकंड क्वालिफाइंग
स्प्रिंट रेस 
सुबह 9:10 से 11:10 तक
सुबह 11:20 से दोपहर 14:55 तक
दोपहर 3:30 से
24 सितंबर  वार्म अप
 रेस
सुबह 11:10 से 11:20
दोपहर 12:30 से शायं 4:20 तक

ध्यान रखें कि, 24 सितंबर को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर वार्म अप रेस शुरू होगा. इसके बाद 11:30 से लेकर 12:05 तक राइड फैन परेड किया जाएगा. 17 लैप वाली Moto3 रेस 12:30 से लेकर 01:05 के बीच आयोजित होगी. इसके बाद 19 लैप वाली Moto2 रेस 01:45 से लेकर 02:25 के बीच होगी. सबसे आखिरी में 24 लैप वाली मोटोजीपी रेस शाम 3:30 से लेकर 04:20 तक होगी. 

Advertisement

इंडियन ऑयल MotoGP Bharat का टाइटल स्पांसरर है, इसके अलावा केटीएम इंडिया, डुकाटी इंडिया, होंडा रेसिंग इंडिया, यामाहा मोटर इंडिया और अप्रिलिया इंडिया जैसे दिग्गज इंजन और मिशेलिन टायर की सप्लाई कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement