scorecardresearch
 

MS Dhoni Cars and Bikes Collection: धोनी बाइक के शौकीन, एक से बढ़कर एक विंटेज और लग्जरी कारों के भी मालिक

MS Dhoni Cars and Bikes Collection: महेंद्र सिंह धोनी के पास BSA, Suzuki, Hayabusa और Confederate जैसी बाइक भी हैं. Confederate X132 Hellcat जैसी बाइक रखने वाले धोनी भारतीय उपमहाद्वीप के चुनिंदा इंसानों में शामिल हैं. वहीं उनके पास Shogun जैसी 2-स्ट्रोक बाइक भी है.

Advertisement
X
माही अपनी पोर्शे कार के साथ (Photo : Porsche India)
माही अपनी पोर्शे कार के साथ (Photo : Porsche India)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धोनी के पास Nortan Jublee विंटेज बाइक
  • नीलामी में खरीदी 1971 की Land Rover

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) TVS Star City जैसी बाइक के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं, लेकिन उनका बाइकिंग का शौक इससे कहीं ज्यादा है. वहीं उनके ऑटो कलेक्शन में विंटेज कार से लेकर लग्जरी कार तक शामिल हैं. इसमें Ferrari और Hummer जैसी कार भी हैं. जानें और कौन-कौन सी कारें हैं धोनी के पास...

Advertisement

धोनी की विंटेज कार और बाइक
एम. एस. धोनी के इंस्टाग्राम (@mahi7781) से पता चलता है कि उनके पास एक विंटेज कार है. इसे उन्होंने एक विंटेज पिक-अप ट्रक को री-स्टोर करके बनाया है. वहीं उनके पास Nortan Jublee 250 नाम की एक विंटेज बाइक भी है. नीले और सफेद रंग की इस बाइक में 250cc का इंजन है. वहीं कुछ समय पहले उनके एक नीलामी में 1971 की Land Rover विंटेज कार खरीदने की भी खबरें आईं थीं.

धोनी की विंटेज कार (Photo : Instagram)
धोनी की विंटेज कार (Photo: Instagram)

कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक धोनी
इंडिया को दो क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले धोनी के लग्जरी कार कलेक्शन में दो-दो Porsche कार हैं. Porsche 718 Boxster और Porsche 911 जैसी गाड़ियां उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं. तो वहीं एक मॉडिफाइड Nissan One Ton भी उनके कलेक्शन का हिस्सा है.

Advertisement
धोनी की विंटेज बाइक (Photo : Instagram)
धोनी की विंटेज बाइक (Photo : Instagram)

वहीं Hummer H2 और GMC Sierra कार भी धोनी के कलेक्शन में हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के वक्त उन्होंने खुद के लिए Pontiac Firebird भी खरीदी थी. वहीं धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के इंस्टाग्राम से पता चलता है कि उनके घर के गैराज में Redbeast Trackhawk 6.2 Hemi कार शी है.

धोनी ने खुद को गिफ्ट की Pontiac Firebird (Photo : Instagram)
धोनी ने खुद को गिफ्ट की Pontiac Firebird (Photo : Instagram)

धोनी हैं बाइक्स के शौकीन
धोनी को बाइक्स का कितना शौक है, ये किसी से छिपा नहीं है. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक बाइक हैं. उनकी लेटेस्ट बाइक्स में 2017 मॉडल की एक Kawasaki Ninja H2 है.

धोनी की Kawasaki बाइक (Photo : Instagram)
धोनी की Kawasaki बाइक (Photo : Instagram)

जबकि BSA, Suzuki, Hayabusa और Confederate जैसी बाइक भी उनके पास है. Confederate X132 Hellcat जैसी बाइक रखने वाले धोनी भारतीय उपमहाद्वीप के चुनिंदा इंसानों में शामिल हैं.  वहीं उनके पास Shogun जैसी 2-स्ट्रोक बाइक भी है.

Advertisement
Advertisement