scorecardresearch
 

धरती पर अंतरिक्ष की तकनीक! न हवा भराने की जरूरत... न पंचर का डर, आ गएं Airless टायर

SMART (शेप मेमोरी अलॉय रेडियल टेक्नोलॉजी) ने नासा (NASA) की रोवर टायर तकनीक से प्रेरित होकर एक ख़ास एयरलेस टायर (Airless Tires) को डेवलप किया है. ये टायर कंपनी ने क्राउड फंडिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
SMART Airless Tires
SMART Airless Tires

आपके पास कार हो या बाइक, ड्राइविंग के समय तकरीबन एक बात की चिंता आपको जरूर सताती है कि कहीं आपके वाहन के टायर पंचर न हो जाएं. या फिर कहीं हवा न निकल जाए. लेकिन ओहियो बेस्ड एक कंपनी SMART (शेप मेमोरी अलॉय रेडियल टेक्नोलॉजी) ने नासा (NASA) की रोवर टायर तकनीक से प्रेरित होकर एक ख़ास एयरलेस टायर (Airless Tires) को डेवलप किया है. ऐसा नहीं है कि, ये दुनिया की पहली कंपनी है जिसने एयरलेस टायर कॉन्सेप्ट को दिखाया है. इससे पहले भी ब्रिजस्टोन, मिशिलिन इत्यादि जैसे ब्रांड्स इस तरह के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश कर चुके हैं. लेकिन SMART के ये एयरलेस टायर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 

Advertisement

अंतरिक्ष में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से प्रेरित होकर SMART ने इन एयरलेस टायर को तैयार किया है. कंपनी का कहना है कि, जिस तकनीक का इस्तेमाल NASA चांद पर भेजे गए मून-रोवर और मार्स पर भेजे जाने वाले रोवर्स में करता है ठीक वैसी ही टेक्नोलॉजी से प्रेरित होकर इस टायर को डेवलप किया गया है. फिलहाल, केवल साइकिल के लिए इन टायरों को बनाया गया है, निकट भविष्य में कार और बाइक्स के लिए भी टायरों को तैयार किया जाएगा. 

Airless Tire


कैसे बना है ये एयरलेस टायर: 

कुछ साल पहले नासा के साथ मिलकर विकसित किया गया यह टायर अपनी कॉइल-स्प्रिंग आंतरिक संरचना के कारण कभी भी ख़राब नहीं होगा. अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले लूनर टेरेन वाहनों के कॉन्सेप्ट के ही तरह मेटल से बना यह टायर आरामदेह सफर प्रदारन करता है. इसके अलावा इस टायर में न हवा भरने की जरूरत है और न ही पंचर का कोई डर हेाता है. 

Advertisement

कैसे करता है काम: 

ये टायर रबर से नहीं बल्कि मेटल से बना है, जिसमें एक स्लिंकी जैसा स्प्रिंग इस्तेमाल किया गया है जो टायर के चारों ओर लगाया गया है. यह स्प्रिंग निकल-टाइटेनियम धातु से बना है जिसे नीटिनॉल (NiTinol) भी कहा जाता है. यह टाइटेनियम की तरह मजबूत और रबर की तरह लचीला होता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि जब NiTinol पर दबाव बढ़ाया जाता है तो शुरू में इसका आकार परिवर्तित होता है लेकिन बाद में ये पुराने शेप में जाता है. यह विशेषता मेटल टायर को धीरे-धीरे कंप्रेस होने और रिबाउंड होने की सुविधा देती है. ये ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कि आम रबर टायर. 

Smart Airless Tire

कहां मिल रहा है ये टायर: 

SMART अपने इस क्रांतिकारी मेटल टायर को एक कैंपेन के तहत क्राउडफंडिंग साइट पर बेच रही है. बताया जा रहा है कि, कंपनी ने अपने फाइनेंशियल टार्गेट को पूरा कर लिया है और जल्द ही ये आमतौर पर बाजार में बेचे जाने वाले साधारण टायरों की तरह बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि, ये एयरलेस टायर ऑटो सेक्टर को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे. 

Advertisement
Advertisement