scorecardresearch
 

Hero Glamour: स्मार्ट लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया 'ग्लैमर', कीमत है इतनी

2024 Hero Glamour: हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में अपनी मशहूर बाइक 'हीरो ग्लैमर' के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. नए ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम के साथ पेश की गई ये बाइक पहले से और भी ज्यादा एडवांस हो गई है. इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
2024 Hero Glamour Bike launched in India
2024 Hero Glamour Bike launched in India

2024 Hero Glamour Bike launched: हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Hero Glamour के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. बाइक को ब्लैक मेटैलिक सिल्वर नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कम्यूटर बाइक को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है. इसके बेस मॉडल यानी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,598 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 87,598 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

नए कलर स्कीम के अलावा, 2024 हीरो ग्लैमर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की ही तरह स्लिम कम्यूटर डिज़ाइन मिलता है. हालाँकि, नए ब्लैक कलर के साथ, बाइक पहले से ज़्यादा आकर्षक दिखती है. इसके ब्लैक और ग्रे एक्सेंट कट और क्रीज़ को और भी उभारते हैं, जिससे ग्लैमर पहले से थोड़ा फ्रेश दिखती है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के लाइट्स और स्विच इत्यादि को अपग्रेड किया है.

2024 Hero Glamour

Hero Glamour में कंपनी ने LED हेडलैंप, हजार्ड लैंप और स्टार्ट-स्टॉप स्विच को शामिल किया है. नए ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर के अलावा ये बाइक कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक टेक्नो ब्लू में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

Hero Glamour के वेरिएंट्स और कीमत:

वेरिंएट  कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
ड्रम ब्रेक   83,598 रुपये
डिस्क ब्रेक 87,598 रुपये

पावर और परफॉर्मेंस:

Advertisement

Glamour में कंपनी 124.7 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में डुअल रियर शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. इसके बेस मॉडल में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है वहीं हायर वेरिएंट में आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक सेटअप मिलता है.

Hero Glamour अपने सेग्मेंट की लोकप्रिय बाइक्स में से एक है, खा़स तौर पर यंग बायर्स के बीच. यही कारण है कि कंपनी ने इसके नए मॉडल को भी स्मार्ट फीचर्स से लैस किया है. इसमें LED लाइटिंग के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन चार्जर, आइडियल स्टार्ट/स्टॉट सिस्टम इत्यादि मिलता है. नए कलर अपडेट के बाद बाइक की कीमत तकरीबन 1,200 रुपये तक महंगी हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement