साल 2022 की शुरुआत में ही एक से बढ़कर एक कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं. इसमें Audi, BMW जैसी लक्जरी कंपनियों के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं. तो नई Bolero भी आने वाली है. वहीं Tata अपनी सीएनजी कारों से बाजार में पकड़ मजबूत करने की प्लानिंग कर चुकी है. जानें कौन सी गाड़ियां आ रही हैं इस महीने...
Skoda Kodiaq आएगी सबसे पहले
जनवरी की पहली बड़ी लॉन्च Skoda Kodiaq facelift है. करीब 2 साल बाद इंडियन मार्केट में वापसी कर रही कंपनी की ये 7-सीटर एसयूवी अब पेट्रोल इंजन में आएगी. कंपनी इसकी कीमत से 10 जनवरी को पर्दा उठाएगी. इसके 30 लाख रुपये से अधिक के ब्रैकेट में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Tata की CNG कारें देंगी चुनौती
Tata Motors ने CNG कार सेगमेंट में Maruti और Hyundai को कड़ी चुनौती देने का मन बना लिया है. कंपनी अपने दो मॉडल Tiago, Tigor दोनों का सीएनजी वैरिएंट जनवरी में लॉन्च करेगी. दोनों ही गाड़ियों में पेट्रोल गाड़ी की तरह 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन होगा, लेकिन सीएनजी से चलने की वजह से इनकी पॉवर और टॉर्क कुछ कम हो सकती है.
Bolero मचाएगी धमाल
Mahindra & Mahindra की गांव से लेकर शहर तक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी Bolero का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी में आ सकता है. ये जनवरी अंत तक मार्केट में दस्तक दे सकता हैँ इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा जो 74 bhp की मैक्स पॉवर और 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन में लॉन्च कर सकती है.
आएंगे BMW, Audi के फेसलिफ्ट वर्जन
जनवरी 2022 में दो लक्जरी गाड़ियां भी दस्तक दे सकती हैं. ये Audi Q7 और BMW X3 का फेसलिफ्ट वर्जन होगा. Audi Q7 एक एसयूवी होगी और इसके दो वैरिएंट आएंगे, दोनों में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा. ये 335 bhp की मैक्स पॉवर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
BMW X3 भी एक एसयूवी होगी. ये जनवरी के दूसरे हफ्ते में इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. इमें दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल दोनों मिल सकते हैं. 2-लीटर का पेट्रोल इंजन 284 bhp की पॉवर और 2-लीटर का डीजल इंजन 188 bhp की पॉवर जेनरेट करेगा
ये भी पढ़ें: