scorecardresearch
 

Tata Nexon EV को मिलेगी टक्कर, Mahindra की ये है तैयारी

New Mahindra EV: इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर अब मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है. Mahindra & Mahindra ने इस सेगमेंट में Tata Motors से दो-दो हाथ करने का मन बनाया है. हाल में उसकी एक ईवी (EV) की कैमोफ्लाज तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
X
 Mahindra की Tata Nexon को टक्कर देने की तैयारी
Mahindra की Tata Nexon को टक्कर देने की तैयारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2024 तक मार्केट में लॉन्च की उम्मीद
  • MG ZS EV को भी देगी चुनौती

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश में सबसे पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की थी, लेकिन अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में Tata Motors का दबदबा है. अब Mahindra फिर से इस सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने जा रही है. हाल में कंपनी की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी की कैमोफ्लाज तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दी, जो आने वाले समय में Tata Nexon EV को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

Advertisement

XUV300 या XUV400

दरअसल महिंद्रा ने अपनी पहली मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक गाड़ी की रोड-टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसी दौरान इस गाड़ी की कैमोफ्लाज तस्वीरें शूट की गईं. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक व्हीकल XUV300 पर बेस्ड हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के बाद कंपनी इसका नाम XUV400 रखे.

2024 तक लॉन्च हो सकती है गाड़ी

महिंद्रा अपनी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में 2024 तक लॉन्च कर सकती है. लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी सीधे Tata Nexon EV और MG ZS EV को टक्कर देगी.

सामने आई कैमोफ्लाज तस्वीर
सामने आई कैमोफ्लाज तस्वीर

गाड़ी की कैमोफ्लाज तस्वीर से पता चलता है कि ये इलेक्ट्रिक गाड़ी ही है. क्योंकि इसमें आगे की तरफ एक चार्जिंग सॉकेट दिखाई दे रहा है. हालांकि इससे ज्यादा डिटेल इस गाड़ी की अभी सामने नहीं आई है. लेकिन ये बहुत हद तक कंपनी की पिछले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में दिखाई गई कॉन्सेप्ट eXUV300 की दिखती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement