scorecardresearch
 

Hero Destini 125: किलर लुक... एक से बढ़कर एक फीचर्स! Activa को टक्कर देने वाली नई 'डेस्टिनी'

Hero Destini 125 को कंपनी तकरीबन 6 साल बाद कोई बड़ा अपडेट दिया है. इस स्कूटर के लुक और डिज़ाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 59 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा. बाजार में इसका मुकाबला Honda Activa से है.

Advertisement
X
New Hero Destini 125 revealed.
New Hero Destini 125 revealed.

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरोमोटोकॉर्प ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपने मशहूर स्कूटर Hero Destini 125 के नए अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इस स्कूटर को तकरीबन 6 सालों के बाद कोई बड़ा अपडेट मिला है. नए हीरो डेस्टिनी में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर बनाते हैं. 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से Honda Activa 125 से होगा. तो आइये देखें कैसी नई Hero Destini 125- 

Advertisement

Hero Destini 125  के वेरिएंट्स:

नई डेस्टिनी को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स वीएक्स, जेड एक्स और जेड एक्स प्लस में पेश किया है. बेस VX वेरिएंट में फ्रंट ड्रम ब्रेक, एक छोटा LCD इनसेट के साथ एक सिंपल एनालॉग डैश दिया गयाह. इस वेरिएंट में i3s फ्यूल-सेविंग स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है. वहीं मिड-स्पेक ZX वेरिएंट को थोड़ा बेहतर फीचर्स से लैस किया गया है.

इसके मिड वेरिएंट में ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डैश, बैकलिट स्टार्टर बटन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, पिलियन बैकरेस्ट के साथ-साथ ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि ये फीचर सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है. टॉप-स्पेक वेरिएंट ZX+  की बात करें तो इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ ब्रोंज का प्रयोग किया गया साथ ही अलॉय व्हील्स को खूबसूरत बनाया गया है.

Hero Destini 125

पावर और परफॉर्मेंस: 

Advertisement

इस स्कूटर में 124.6 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 7,000 आरपीएम पर  9hp की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 59 किमी तक का सफर कर सकता है. ये माइलेज ICAT द्वारा प्रमाणित है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

सभी वेरिएंट में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा इंजन कट-ऑफ, बूट लाइटिंग (सीट के नीचे स्टोरेज में लाइट), मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, सीट के नीचे 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और फ्रंट एप्रन में 2 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसके फ्रंट एप्रॉन में कंपनी ने एक हुक भी दिया है जिसको लेकर दावा है कि ये 3 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है.
 
लुक और डिज़ाइन के अलावा इस स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें दोनों तरफ 12 इंच के व्हील मिलते हैं. नए पहियों की वजह से डेस्टिनी 125 का व्हीलबेस 57mm बढ़ गया है. इसके ZX और ZX+ वेरिएंट में 190 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा पहली बार है जब डेस्टिनी 125 में यह ब्रेक दिया गया है, जबकि बेस VX वेरिएंट में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है. 

Advertisement

क्या होगी कीमत: 

हालांकि अभी हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को केवल प्रदर्शित मात्र ही किया है. अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. पिछला मॉडल दो वेरिएंट्स में आता था, जिसकी कीमत 80,048 रुपये से शुरू होती थी. अब देखना दिलचस्प हो कि कंपनी नई डेस्टिनी को किसी कीमत में लॉन्च करती है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement