scorecardresearch
 

New Honda Amaze: होंडा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कार नई 'अमेज', कीमत है इतनी

New Honda Amaze: लुक और डिजाइन के मामले में इस कार में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती कार है जिसे ADAS फीचर के साथ पेश किया जा रहा है.

Advertisement
X
New Honda Amaze
New Honda Amaze

New Honda Amaze Price & Features: कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में आज एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू हो रही है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने अपनी मशहूर सेडान कार Honda Amaze के नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस कार में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स को शामिल किया है. 

Advertisement

कैसी है नई Honda Amaze: 

लुक और डिजाइन के मामले में इस कार में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने कार के डायमेंशन यानी साइज में भी थोड़ा बदलाव किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में थोड़ी और चौड़ी हो गई है. इसके अलावा कार में बेहतर हेड-रूम, लेग-रूम का भी दावा किया जा रहा है. इसमें टॉप क्लॉस 416 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है जो कि इस सेग्मेंट में किसी भी दूसरी कार में नहीं दिया गया है.

पावर और परफॉर्मेंस:

नई Honda Amaze में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 90Ps की पावर और 110 Nm (न्यूटन मीटर) का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार E20 फ्यूल पर दौड़ेगी और इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. 

Advertisement
New Honda Amaze

कितना देती है: 

कंपनी का दावा है कि नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार के सस्पेंशन, स्टीयरिंग व्हील और ब्रेकिंग सिस्टम के सेटिंग और ट्यूनिंग को भी पहले से बेहतर किया गया है. जो कार के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने में मदद करता है. 

कार का केबिन:

होंडा अमेज के इंटीरियर को भी बड़ा अपडेट मिला है. इस कार में बेहतरीन 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिल रही है. इसके अलावा पीछे बैठने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें रियर AC वेंट भी दिया गया है. इसके अलावा कार के केबिन थीम को यूजर के हिसाब से कस्टमाइज करने की भी सुविधा दी जा रही है. 

Honda Amaze Price List

फोटो: होंडा अमेज के वेरिएंट्स और कीमत.

मिलते हैं ये फीचर्स:

फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड, AC कूलिंग के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, पैडल शिफ्टर्स, ड्राइवर ऑटो विंडो बटन, ब्राइट मैप लैंप, मैक्स कूलिंग के साथ फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने कार में स्टोरेज स्पेस का भी बखूबी ख्याल रखा है. सभी दरवाजों पर बॉटल होल्डर, पिछली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर और बहुत सारे यूटिलिटी पॉकेट दिए जा रहे हैं. 

Advertisement

सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कार: 

होंडा अमेज में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा रहा है. जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती कार है जिसे ADAS फीचर के साथ पेश किया जा रहा है. Amaze ZX ट्रिम में ये फीचर दिया जा रहा है जिसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है.

कंपनी का कहना है कि ADAS सूट में ऑटो हेडलाइट फंक्शन, लेन वॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट सहित 28 से सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. होंडा ने अपनी इस कार को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा है और ये कीमतें आज से आगामी 45 दिनों तक के लिए वैलिड रहेंगी. इसके बाद कीमतों में इजाफा हो सकता है. कार की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement