देश की सबसे पॉपुलर सेडान कार Honda City का नया वर्जन बस दो दिन बाद लॉन्च होने जा रहा है. यह एक हाइब्रिड कार होगी जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार की तरह चलने के साथ-साथ, पेट्रोल से भी दौड़ेगी. कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च कर दिया है.
खास होगी हाइब्रिड Honda City
Honda City का ये नया वर्जन e:HEV होगा. ये गाड़ी मौजूदा होंडा सिटी के ZX ट्रिम के साथ आएगी. कंपनी ने इसे थाईलैंड के मोटर शो में पेश किया था और अब इंडियन मार्केट में यह 14 अप्रैल को लॉन्च (Honda City e:HEV Launch Date) होने जा रही है.
इलेक्ट्रिक और पेट्रोल कार का मज़ा एक साथ
Honda City e:HEV को लेकर अब तक जो डिटेल सामने आई है. उससे पता चलता है कि इसमें Honda Sensing टैक्निक होगी. सिटी का ये हाइब्रिड वर्जन भी दो वैरिएंट में आ सकता है. इसमें 1.5 लीटर का एन एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा. साथ में दो इलेक्ट्रिक मोटर भी होंगी.
कम-स्पीड पर ये गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर पर भी चल सकती है. जबकि हाई-स्पीड पर जाने के लिए ये पेट्रोल को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करती है. इसका पेट्रोल इंजन 97 bhp की मैक्स पॉवर और 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि इसकी दो इलेक्ट्रिक मोटर कुल मिलाकर 108 bhp की मैक्स पॉवर और 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं.
EV की हो रही तैयारी?
Honda Car India यूं तो बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला सकती है, लेकिन हाइब्रिड City लॉन्च करके वह इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपना दखल दिखाना चाहती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में Tata Tigor और हाइब्रिड सेगमेंट में Maruti Ciaz पॉपुलर सेडान गाड़ियां हैं. Honda City e:HEV इन दोनों ही गाड़ियों के लिए नई चुनौती बन सकती है. हालांकि, इसमें बहुत कुछ डिपेंड करेगा इसकी कीमत पर जिसका खुलासा इसकी लॉन्च के साथ ही होगा.
ये भी पढ़ें: