scorecardresearch
 

700Km की रेंज... 5 मिनट में रिफिल! हुंडई ने पेश की हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार 'Hyundai Nexo'

Hyundai Nexo Hydrogen Car: हुंडई ने कोरिया में सियोल मोबिलिटी शो में अपनी नई अपडेटेड हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार 'Hyundai Nexo' को पेश किया है. ये एक FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) है. कंपनी का दावा है कि ये कार फुल टैंक में 700 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी.

Advertisement
X
Hyundai Nexo Hydrogen Electric Car
Hyundai Nexo Hydrogen Electric Car

Hyundai Nexo Hydrogen Electric Car: हुंडई ने कोरिया में सियोल मोबिलिटी शो में अपनी नई अपडेटेड हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार 'Hyundai Nexo' को पेश किया है. ये एक FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) है. इस हाइड्रोजन कार का लुक और डिज़ाइन पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए इनिशियम कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है. यह ब्रांड की 'आर्ट ऑफ़ स्टील' डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है. 

Advertisement

लुक और डिज़ाइन:

बॉक्सी लुक वाली ये कार आपको कंपनी की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 की भी याद दिलाता है. इसके फ्रंट में 'HTWO' LED हेडलैंप दिया गया है, जो चार अलग-अलग प्वाइंट्स के कॉम्बीनेशन जैसा लगता है. ऐसे ही डॉट्स कंपनी ने कार के स्टीयरिंग व्हील पर भी दिए हैं. इसमें ब्लैक कलर के फेंडर फ्लेयर्स दिए गए है. थीम के साथ जाने के लिए, विंडो को स्क्वॉयर डिज़ाइन मिलता है. इसमें एक मोटा C-पिलर भी दिया गया है जो साइड ग्लास को बांटने का काम करता है.

Hyundai Nexo Hydrogen Car


कैसा है केबिन:

नेक्सो में बिल्कुल नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड दिया गया है. जिसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम एक साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने केबिन को डिजिटल तरीके से प्रभावशाली बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें 12 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 14 स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम भी दिया गया है. इसके साथ, ब्रांड कॉलम-टाइप शिफ्टर, क्लाइमेट सेटिंग के लिए एक पतला टच पैनल, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी दिया जा रहा है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस:

हुंडई नेक्सो FCEV में कंपनी ने 2.64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड ने 147 hp हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक का इस्तेमाल किया है. कार में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. हाइड्रोजन को स्टोर करने के लिए, कार में 6.69 किलोग्राम का टैंक दिया गया है. हुंडई का कहना है कि ये कार 700 किमी से ज़्यादा की रेंज देने में सक्षम है.

Hyundai Nexo Hydrogen Car

5 मिनट में रिफिल...

एक इलेक्ट्रिक कार की तुलना में हाइड्रोजन कार को रिफिल करना और आगे बढ़ना ज्यादा आसान है. जहां एक सामान्य इलेक्ट्रिक कार DC फास्ट चार्जर की मदद से भी कम से कम 30 मिनट चार्जिंग टाइम लेती है. वहीं हुंडई की इस कार में हाइड्रोजन रिफिल करने में 5 मिनट से भी कम समय लगता है. इस लिहाज से भी ये कार काफी बेहतर मानी जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement