scorecardresearch
 

हुंडई की Venue N Line लॉन्च, Creta से भी महंगी है ये SUV

वेन्यू एन-लाइन का लुक इसे खास बना रहा है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बदलाव देखने को मिल रहा है. इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ फ्रंट में डार्क क्रोम ग्रिल और स्पोर्टी बंपर नजर आ रहा है. वेन्यू एन-लाइन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
वेन्यू एन लाइन हुई लॉन्च.
वेन्यू एन लाइन हुई लॉन्च.

साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी पॉपुलर कार वेन्यू को नए अंदाज में पेश कर दिया है. कंपनी ने वेन्यू के नए मॉडल को वेन्यू एन लाइन ( Venue N line) के नाम से मार्केट में उतारा है. कंपनी ने New Venue N line की प्री-बुकिंग की शुरुआत पहले ही कर दी थी. इसे 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने New Venue N line को अपनी स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले कई बदलाव के साथ पेश किया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है.

Advertisement

दो वैरिएंट में मिलेगी वेन्यू एन लाइन

वेन्यू एन-लाइन का लुक इसे खास बना रहा है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बदलाव देखने को मिल रहा है. इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ फ्रंट में डार्क क्रोम ग्रिल और स्पोर्टी बंपर नजर आ रहा है. Venue N line में डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रूफ स्पॉयलर के साथ ट्विन टिप एग्जॉस्ट भी मिलेंगे. New Venue N line दो वैरिएंट N6 और N8 में उपलब्ध होगी. इसमें 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा. 

कितनी है कीमत?

New Venue N line की कीमत की बात करें, तो N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है और N8 वैरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये है. Venue N line एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा New Venue N line में कई और शानदार फीचर्स मिलेंगे. इस एसयूवी में ऑल 4 डिस्क ब्रेक मिलेगा. साथ ये इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी केंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट (VSM) फीचर्स के साथ आएगी.

Advertisement

पांच कलर टोन में होगी उपलब्ध

New Venue N line में रियर पार्किंग कैमरा, हेडलैंप इस्कॉर्ट फंक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलेगा.  ब्लैक इंटीरियर और एथलेटिक रेड इंटीरियर हाइलाइट्स Venue N line को और भी शानदार बना रहा हैं. Venue N line को कंपनी ने 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे रंग शामिल हैं. साथ ही ये एसयूवी दो एक्सटीरियर कलर टोन में भी आएगी. इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू का कॉम्बिनेशन मिलेगा.

तीन ड्राइव ऑप्शन 

Venue N Line में मिल रहे खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड एम्बिएंट लाइट्स, लेदर सीट्स के साथ डुअल कैमरा भी मिल रहा है. ये एसयूवी 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन DOHC पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी. इसमें 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें तीन ड्राइव मोड भी हैं- नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूप और स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement