scorecardresearch
 

Kia EV 4: इंप्रेसिव सेडान और स्टाइलिश हैचबैक, KIA ने एक साथ पेश की दो कारें

New Kia EV4: किआ ने अपने इस नए 'EV4' को सेडान और हैचबैक दोनों बॉडी टाइप में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार न केवल स्टाइलिश लुक के साथ आ रही हैं बल्कि इसमें एडवांस तकनीकी और फीचर्स को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
Kia EV4
Kia EV4

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने स्पेन के टैरागोना में अपने दूसरे किआ ईवी डे (EV Day) इवेंट से पहले EV4 सेडान और हैचबैक मॉडलों से पर्दा उठाया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को सेडान और हैचबैक दोनों रूपों में पेश कर रही है. Kia का दावा है कि ये दोनों कारें न केवल स्टाइलिश लुक के साथ आ रही हैं बल्कि इनमें एडवांस तकनीकी और फीचर्स को शामिल किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि, KIA आगामी 24 फरवरी को होने वाले इस इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिफिकेशन प्लांस के बारे में और अधिक जानकारियां शेयर करने की योजना बना रही है. इस इवेंट में कंपनी भविष्य में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से चर्चा करेगी. जिसकी शरुआत के तौर पर Kia EV 4 से पर्दा उठाया गया है. 

Kia EV4 को लेकर क्या कहती है कंपनी:

किआ ग्लोबल डिज़ाइन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम हबीब ने EV4 की आधुनिकता और व्यावहारिकता पर जोर दिया है. हबीब का दावा है कि ये कार ग्राहकों की बदलते लाइफस्टाइल और जरूरतों को पूरा करती है. हबीब ने EV4 के सेडान वर्जन को स्लीक, लो-नोज़ और लांग-टेल सिल्हूट के तौर पर डिस्क्राइब किया वहीं हैचबैक वेरिएंट को हर तरह के रोड कंडिशन के लिए ऑल-राउंडर बताया है. 

Advertisement
Kia EV4


क्या है EV4 की डिज़ाइन फिलॉसफी:

EV4 का डिजाइन बेहद ही यूनिक और मॉर्डन है, ख़ासतौर पर कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के नजरिए से. जहां तक डिज़ाइन फिलॉसफी की बात है तो कंपनी ने अपने इस कार को स्टाइलिश लुक के साथ मॉर्डन टेक्नोलॉजी से भी बखूबी जोड़ने का पूरा प्रयास किया है. EV4, कंपनी के फ्यूचरिस्टिक प्लांस के बारे में भी काफी कुछ बताती है. ख़ास तौर पर इस कार का सिल्हूट काफी इनोवेटिव है. कंपनी का दावा है कि EV4 के सेडान और हैचबैक दोनों वर्जन को अर्बन और लांग डिस्टेंस जर्नी के लिए डिज़ाइन किया गया है.

EV4 सेडान के स्पेसिफिकेशन:

दोनों कारों में किआ के 'EV टाइगर फेस', वर्टिकल ओरिएंटेड हेडलैम्प्स और 'स्टार मैप' लाइटिंग सिग्नेचर स्टाइल वाला एक आकर्षक फ्रंट-एंड डिज़ाइन दिया गया है. जहां तक EV4 सेडान वर्जन की बात है तो इसके स्ट्रीमलाइन सिल्हूट में एक लो-हुड लाइन दी गई है जो एक लांग-टेल डिज़ाइन को परिभाषित करती है. इसमें एक यूनिक रूफ स्पॉइलर भी दिया गया है जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है. 19-इंच के व्हील से लैस इस सेडान का लुक देखते ही बनता है.

Kia EV4


EV4 हैचबैक में क्या है ख़ास:

जैसा कि हमने बताया कि, फ्रंट फेस दोनों ही कारों का काफी हद तक एक जैसा ही है. लेकिन EV4 हैचबैक में कंट्रास्टिंग ब्लैक वर्टिकल C-पिलर और क्रिस्प लाइन्स देखने को मिलता है. मजबूत फेंडर और 19-इंच व्हील से लैस इस हैचबैक कार के निचले हिस्से में जियोमैट्रिक पैटर्न दिया गया है. इसके शार्प लाइंस के अलावा चौड़ी टेललाइट, स्लोपिंग रियर विंडो और अपराइट सी-पिलर इसके लुक को और भी ख़ास बनाते हैं.

Advertisement

फिलहाल कंपनी ने EV4 के एक्सटीरियर से ही पर्दा उठाया है, अभी इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं. इसके अलावा इस कार से जुड़ी तकनीक जानकारियों को भी अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई कार Kia Syros को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement