scorecardresearch
 

आ गई नई Mahindra Bolero, देखिए बदल गया कितना-कुछ

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरो (New Mahindra Bolero) लॉन्च कर दी है. इस गाड़ी में काफी कुछ बदला है, जानिए इसके बारे में

Advertisement
X
आ गई नई महिंद्रा बोलेरो
आ गई नई महिंद्रा बोलेरो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब मिलेंगे डुअल एयरबैग
  • कीमत 8.85 लाख से शुरू

गांव-गांव में पहचान रखने वाली महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) अब पहले से ज्यादा सेफ गाड़ी बन गई है. कंपनी ने इसे कई बदलाव के साथ लॉन्च किया है. 

Advertisement
अब मिलेंगे डुअल एयरबैग
अब मिलेंगे डुअल एयरबैग

अब मिलेंगे डुअल एयरबैग
अब इस गाड़ी में ड्राइवर के साथ-साथ आगे बैठने वाले पैंसेजर के लिए भी एयर बैग होंगे. ये गाड़ी में स्टैंडर्ड की तरह होंगे. इससे ड्राइवर और को-पैसेंजर की सेफ्टी बढ़ेगी. देश में जनवरी 2022 से सभी गाड़ियों में डुअल एयरबैग को अनिवार्य बना दिया गया है और महिंद्रा ने बिना शोर-शराबे के गांव-गांव बिकने वाली बोलेरो को अपडेट कर दिया है.

बोलेरो के इंजन की पावर
बोलेरो के इंजन की पावर

बोलेरो के इंजन की पावर
अपडेट के बाद बोलेरो के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.5 लीटर का एमहॉक75 डीजल इंजन आएगा. ये 75hp की पॉवर और 210Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, एयरकंडीशन जैसे फीचर्स भी पहले की तरह मौजूद रहेंगे.

कीमत 8.85 लाख से शुरू
कीमत 8.85 लाख से शुरू

इतने बढ़ गए दाम
डुअल एयर बैग के बाद नई बोलेरो पहले से थोड़ी (Mahindra Bolero Price Hike) महंगी हो गई है. अलग-अलग मॉडल के हिसाब से ये 14,000 से 16,000 रुपये तक महंगी हुई है. मार्केट में इसकी कीमत अब 8.85 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement

महिंद्रा बोलेरो को ग्रामीण इलाकों में बेहद पसंद किया जात है. इंडियन मार्केट में फिलहाल इसे डायरेक्ट चुनौती देने वाली कोई कार नहीं है. इस गाड़ी में एक बार में 7 से 8 लोग आराम से सफर कर सकते हैं. वहीं इसका पिक-अप मॉडल भी गांव में सामान ढोने के लिए काफी पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement