
New Maruti Alto K10 with 6 Airbag: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में सेफ्टी के लिहाज से एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया है. यानी अब ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी. इस नए अपडेट के साथ ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है. ये कार पहले से और भी महंगी हो गई है. लेकिन बावजूद इसके इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कैसी है नई Maruti Alto K10:
मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. ये कार पहले की ही तरह पेट्रोल इंजन और सीएनजी वेरिएंट में कुल 7 ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. लेकिन नए अपडेट के बाद इस कार की कीमत में तकरीबन 16,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि कंपनी ने वेरिएंट्स के नाम में से (O) प्रीफिक्स को हटा दिया है.
पावर और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इस कार के इंजन मैकेनिज्म में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. Maruti Alto K10 पहले की ही तरह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में ये इंजन 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
कार का माइलेज:
मारुति का दावा है कि 5-स्पीड पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 24.90 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि इसका सीएनजी वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में नहीं आता है.
वेरिएंट | नई कीमत | पुरानी कीमत |
Standard | 4.23 | 4.09 |
LXI | 5.00 | 4.94 |
VXI | 5.31 | 5.15 |
VXI+ | 5.60 | 5.50 |
VXI AMT | 5.81 | 5.65 |
LXI CNG | 5.90 | 5.84 |
VXI+ AMT | 6.10 | 6.00 |
VXI CNG | 6.21 | 6.05 |
नोट: ये सभी कीमत एक्स-शोरूम, लाख रुपयों में है
जोड़े गए ये सेफ्टी फीचर्स:
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 अब पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई है. कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग के अलावा, रियर पार्किंग सेंसर, पीछे के सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, लगेज-रिटेंशन क्रॉसबार, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) को शामिल किया गया है.
अब 46 लाख लोगों ने खरीदी ये कार:
मारुति ऑल्टो कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते भारतीय बाजार में खूब लोकप्रिय है. कंपनी का दावा है कि मारुति ऑल्टो के तकरीबन 74 प्रतिशत खरीदार फर्स्ट टाइम कार बायर होते हैं. यानी ऐसे लोग जो अपनी पहली कार खरीद रहे होते हैं वो मारुति ऑल्टो का चुनाव करते हैं. कंपनी ने इस कार को पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया था और अब तक इसके 46 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.