scorecardresearch
 

5 दिन बाद लॉन्च हो सकती है नई Maruti Baleno, इतनी होगी कीमत!

Maruti Baleno के लॉन्च हो लेकर नई डिटेल सामने आई है. कंपनी की ये प्रीमियम हैचबैक 5 दिन बाद, यानी अगले हफ्ते इस तारीख को लॉन्च हो सकती है. अभी कंपनी इसके कुछ टीजर्स पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

Advertisement
X
5 दिन बाद लॉन्च हो सकती है नई Maruti Baleno
5 दिन बाद लॉन्च हो सकती है नई Maruti Baleno
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई बलेनो में होगा 360 डिग्री व्यू कैमरा
  • मिलेगी 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
  • होगा Head Up डिस्प्ले का फीचर

Maruti Suzuki India की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो के फेसलिफ्ट (Maruti Baleno Facelift) वर्जन के लॉन्च होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जो नई जानकारी सामने आई है उसके हिसाब से कंपनी की ये गाड़ी अगले हफ्ते लॉन्च (New Maruti Baleno Launch) हो सकती है. पढ़ें पूरी डिटेल...

Advertisement

5 दिन का इंतजार और
मारुति सुजुकी की इस कार के 23 फरवरी को लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. कंपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है. मात्र 11,000 रुपये में आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं. जबकि हाल में कंपनी ने इसके कुछ अपडेटेड फीचर्स से जुड़े टीजर्स भी लॉन्च किए हैं.

अब तक ये फीचर आए सामने
Maruti Baleno facelift के आए टीजर्स से पता चलता है कि नई कार में कंपनी Head Up Display देने वाली है. वहीं इसमें 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी. ये मारुति की किसी भी कार में पहली बार दिया जाने वाला फीचर है. इस कार में SmartPlay Pro+ साउंड होगा. ये Arkamys के सराउंड सेंस से जुड़ा होगा. इसके अलावा इस गाड़ी में कंपनी 360 डिग्री व्यू कैमरा भी होगा.

Advertisement

इसके अलावा कार के एक्सटीरियर लुक में भी काफी चेंजेस होेने की उम्मीद है. जैसे कि इसमें नई तरह की हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल होगी. वहीं इसका बंपर भी पहले से ज्यादा फ्लैट होगा.

इतनी हो सकती है कीमत
Maruti Baleno 2022 की अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. कंपनी की इस कार का बाजार में मुकाबला Honda Jazz, Hyundai i20 और Tata Altroz से होना है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement