scorecardresearch
 

Maruti की किसी भी गाड़ी में पहली बार होगा ये फीचर, दिखेगा New Baleno में

मारुति सुजुकी की नई बलेनो जल्द लॉन्च होने जा रही है. इस गाड़ी में कंपनी पहली बार ऐसा फीचर दे रही है जो आजतक मारुति की किसी भी कार में नहीं आया है. जानें डिटेल...

Advertisement
X
शुरू हो चुकी है नई बलेनो की बुकिंग
शुरू हो चुकी है नई बलेनो की बुकिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदला होगा नई बलेनो का लुक
  • नई बलेनो का लॉन्च इसी महीने

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई बलेनो (New Maruti Baleno Facelift Launch) लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, और अब इसके एक-एक फीचर सामने आ रहे हैं. इस गाड़ी में मारुति पहली बार ऐसा कोई फीचर देने जा रही है कि जो आजतक उसने अपनी किसी भी गाड़ी में नहीं दिया है.

Advertisement

नई बलेनो में होगा Head Up Display
मारुति सुजुकी ने नई बलेनो (New Age Baleno 2022) के टीजर्स दिखाने शुरू कर दिए हैं. इससे पता चलता है कि नई कार में कंपनी हेडअप डिस्प्ले देने वाली है. वहीं इसमें ऐसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होने वाली है, जो अभी तक मारुति की किसी गाड़ी में नहीं आई है.

होगी 9 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन
मारुति सुजुकी की नई बलेनो (Maruti Baleno Facelift) के 11 फरवरी को रिलीज हुए टीजर से पता चलता है कि इस गाड़ी में 9 इंच की इंफाटेनमेंट स्क्रीन होगी. ये मारुति की किसी भी कार में पहली बार दिया जाने वाला फीचर है. इसके अलावा इस कार में साउंड प्रो फीचर होगा, जो कार के इंटीरियर और फीचर पैक को और शानदार बनाएगा. इसमें सराउंड सेंस को Arkamys के डेवलेप करने की उम्मीद है.

Advertisement

बदला होगा नई बलेनो का लुक
Baleno Facelift के टीजर में गाड़ी के एक्सटीरियर की काफी डिटेल दिखती है. इससे पता चलता है कि इसमें LED Headlamp होगी जिसके साथ LED DRL लाइट्स भी इंटीग्रेट होगी. इतना ही नहीं इसके फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट मिला है, जिस पर क्रोम फिनिश दी गई है. साथ ही इसकी एलईडी फॉग लाइट, एयर डैम और बंपर को भी थोड़ा बेटर लुक दिया गया है. कंपनी की ये गाड़ी इसी महीने इंडियन मार्केट में लॉन्च होनी है. इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement