scorecardresearch
 

Maruti Brezza Launch: हो जाइए तैयार, जल्द नए अवतार में आ रही Maruti की ये बड़ी कार

New Maruti Brezza Launch Date: इस बार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) जो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, उसका नाम विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza New Look) की जगह सिर्फ ब्रेजा (Maruti Brezza) हो सकता है. बड़े साइज की गाड़ियों के मामले में इस साल मारुति की ये तीसरी लॉन्च है.

Advertisement
X
अब सिर्फ Brezza होगा नाम (File Photo)
अब सिर्फ Brezza होगा नाम (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदला होगा नई Brezza का लुक
  • रह जाएगा सिर्फ Brezza नाम

अगर आपको भी लंबे वक्त से मारुति विटारा ब्रेजा के नए लुक में लॉन्च होने का इंतजार है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी की ये एसयूवी कार नए रंग-रूप में इसी महीने लॉन्च होने जा रही है.

Advertisement

रह जाएगा सिर्फ Brezza नाम
इस बार मारुति सुजुकी  (Maruti Suzuki India) जो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, उसका नाम विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza New Look) की जगह सिर्फ ब्रेजा (Maruti Brezza) हो सकता है. बड़े साइज की गाड़ियों के मामले में इस साल मारुति की ये तीसरी लॉन्च है. इससे पहले कंपनी अर्टिगा और एक्सएल6 को लॉन्च कर चुकी है.

30 जून को लॉन्च होगी Brezza
कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई मारुति ब्रेजा (New Brezza Launch Date) इस महीने के अंत में यानी 30 जून को लॉन्च होगी. मार्केट में ये गाड़ी टाटा नेक्सन (Tata Nexon), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

इसे भी देखें : New Maruti Alto का हो सकता है ऐसा धांसू लुक? बाजार में आते ही मचेगा तहलका!

Advertisement

बदला-बदला होगा नई Brezza का लुक
मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी के बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स (Maruti Best Selling Car Vitara Brezza) में से एक है. इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन ढेर सारे अपडेट के साथ आएगा. उम्मीद है कि कंपनी इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से ज्यादा शार्पर लुक देगी, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाएगा. वहीं इसमें नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, नए एलॉय व्हील और रिफ्रेश डिजाइन एलीमेंट्स होंगे.

पढ़ें इसे भी: Explainer: दिखने में लगभग एक जैसी, फिर क्यों अलग होती हैं MPV और SUV?

नई Brezza में मिल सकती है सनरूफ भी
मार्केट में अपने सेगमेंट में लीड लेने के लिए कंपनी के मारुति ब्रेजा के नए मॉडल में सनरूफ (Brezza with Sunroof) का ऑप्शन भी मिलने की खबर है. ब्रेजा के टॉप मॉडल में कंपनी सनरूफ का फीचर्स दे सकती है. वहीं केबिन की डिजाइन में भी बदलाव हो सकता है. इसमें अर्टिगा और एक्सएल6 की तरह 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन हो सकती है. साथ ही 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, हेडअप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग भी इसमें हो सकते हैं.

दमदार होगी नई Brezza
इस बार भी ब्रेजा में 1.5 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन हो सकता है. हाल में अपडेट अर्टिगा और एक्सएल 6 में भी कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख (New Brezza 2022 Expected Price) रुपये तक हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement