scorecardresearch
 

Maruti Dzire Crash Test: लॉन्च से पहले ही 'मारुति डिजायर' ने दिखाया दम! ग्लोबल NCAP क्रैश-टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग

Maruti Dzire को कंपनी आगामी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रही है. इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. ये मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.

Advertisement
X
Maruti Dzire Global NCAP Crash Test
Maruti Dzire Global NCAP Crash Test

Maruti Dzire Crash Test: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भले ही देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती हो. लेकिन आज भी मारुति की कारों के सेफ्टी को लेकर सवाल उठते रहते हैं. वजह है मारुति की कारों का ग्लोबल क्रैश टेस्ट में फिसड्डी साबित होना. लेकिन मारुति की आने वाली नई Maruti Dzire फोर्थ जेनरेशन मॉडल ने लॉन्च से पहले ही अपनी ताकत और सेफ्टी का सबूत दुनिया के सामने रख दिया है. इस कार का क्रैश-टेस्ट ग्लोबल NCAP द्वारा किया गया है जिसमें इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है.

Advertisement

मारुति की पहली 5-स्टार रेटिंग कार:

देश के तकरीबन आधे बाजार पर कब्जा जमाए रखने वाली मारुति सुजुकी की ये पहली कार है जिसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इससे पहले मारुति की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Brezza को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी. इस नई कार ने बाजार में आने से पहले ही मारुति का लेवल अप किया है.

मारुति सुजुकी आगामी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर नई Maruti Dzire को बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रही है. इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है जिसे कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से महज 11,000 रुपये जमा कर बुक किया जा सकता है. इस कार का सीधा मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कारों से है.

Advertisement
New Maruti Dzire safety Rating

व्यस्को के लिए कितनी सुरक्षित:

ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट सेफ्टी में इस कार ने कुल 34 अंकों में से 31.24 प्वांट स्कोर किया है. रिपोर्ट के अनुसार फ्रंट क्रैश टेस्ट में चालक और सह-यात्री के सिर को अच्छी सुरक्षा मिलती है. हालांकि टेस्ट के बाद रिपोर्ट में चालक के सीने (Chest) को मार्जिनल सेफ्टी दर्शाया गया है. इसके अलावा आगे बैठने वाले यात्री के घुटने और पैर को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है. साइड इम्पैक्ट और साइड पोल टेस्ट में डमी के सिर, छाती, पेट और पेल्विस एरिया की सुरक्षा अच्छी थी. हालांकि चेस्ट एरिया की सेफ्टी मामूली रही है.

बच्चों के लिए सुरक्षा:

नई डिजायर ने चाइल्ड सेफ्टी में कुल 49 अंकों में से 39.20 अंक हासिल किए है. इस मामले में कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. इस क्रैश टेस्ट में 3 साल के बच्चे कही डमी (पुतला) को ISOFIX एंकरेज के साथ कार में बिठाया गया था. जिसमें डमी के सिर, छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है, जबकि गला थोड़ा प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर 18 महीने के बच्चे के डमी को भी फुल प्रोटेक्शन मिला है.


इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है कार:

Maruti Dzire के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है उसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement