नई ब्रेजा (New Brezza) के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस महीने एक और एसयूवी (SUV) मार्केट में उतारने जा रही है. मारुति सुजुकी अपनी नई मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) 20 जुलाई को मार्केट में पेश करने जा रही है. नई एसयूवी को नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. नई एसयूवी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से शुरू हो गई है. 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर मारुति ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
दरअसल, मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. ग्रैंड विटारा टाटा-महिंद्रा और हुंडई की एसयूवी को टक्कर देगी.
कंपनी ने ग्रैंड विटारा को सुजुकी के Global-C प्लेटफॉर्म पर डेवलेप किया है. खबरों की मानें तो ये डुअल-टोन फ्रंट, हनीकंब ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, डुअल LED डीआरएल, स्पोर्टी बंपर, सी-शेप टेललैंप और 17 इंच की अलॉय व्हील के साथ आएगी. ग्रैंड विटारा को टोयोटा-सुजुकी के पार्टनरशिप के तहत विकसित किया गया है.
इस कॉम्पैक्ट SUV का साइज भी बड़ा होगा. माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगा, माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
ग्रैंड विटारा में 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स से लैस होकर आएगी. मारुति-सुजुकी नई ब्रेजा की तरह ही ग्रैंड विटारा में भी सनरूफ फीचर लेकर आएगी.
ग्रैंड विटारा में हल्के और मजबूत-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे. ग्रैंड विटारा Toyota Urban Cruiser HyRyder की तरह ही 1.5 लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल और 1.5 लीटर TNGA पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. मारुति विटारा की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी.
मजबूत हाइब्रिड सिस्टम
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि इस मॉडल के साथ हम उस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहते हैं जहां हम फिलहाल कंपटीशन में पीछे हैं. उन्होंने कहा कि ये मॉडल भारतीय कंडिशन के लिए उपयुक्त है और पेट्रोल पावरट्रेन के साथ मिलकर एक हल्के और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाले कई ट्रिम्स के साथ आएगा.
पिछले महीने लॉन्च हुई थी ब्रेजा
मारुति (Maruti) की नई ब्रेजा (New Brezza) 30 जून को लॉन्च हुई थी. इसके बाद से इसकी धड़ाधड़ बुकिंग जारी है. नई मारुति ब्रेजा के लिए वेटिंग पीरियड (Waiting Period) करीब साढ़े चार महीने है. कंपनी वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रही है.मारुति ने नई ब्रेजा के नाम से Vitara शब्द हटा दिया है. ये कार अब से सिर्फ Brezza नाम से जानी जाएगी.