मारुति अपनी सबसे लोकप्रिय कार WagonR का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च करने वाली है. अब इससे जुड़े कुछ जानकारियां लीक हुई हैं जो बताती हैं कि ये गाड़ी पहले से ज्यादा पॉवरफुल होगी. बाकी इसमें कुछ नए फीचर्स भी होंगे.
New WagonR में होंगे नए इंजन
सामने आई जानकारी के मुताबिक नई Maruti WagonR facelift में दो नए इंजन होंगे. नई वैगनआर में 1.0 लीटर K10B इंजन की जगह नया K10C DualJet इंजन हो सकता है. हाल में कंपनी ने अपनी नई Celerio में यही इंजन दिया है. जबकि 1.2 लीटर के इंजन ऑप्शन वाली वैगनआर के नए वर्जन में 1.2 लीटर का DualJet इंजन हो सकता है, ये 90 hp की पॉवर जेनरेट करेगा. ये मौजूदा वैगनआर से 7 hp ज्यादा पॉवर है.
मिल सकता है ज्यादा माइलेज
Maruti WagonR facelift में आपको पहले से ज्यादा माइलेज भी मिल सकता है. अभी Maruti WagonR 21.79 किमी और 20.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. जबकि नई Maruti WagonR facelift में 25.19 किमी प्रति लीटर तक माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा है.
लीक हुई ये जानकारियां भी
नई Maruti WagonR facelift में 7.0 इंच की टचस्क्रीन स्मार्टप्ले मिल सकता है. इतना ही नहीं इसमें डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर पार्किंग सेंसर जैसे 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी होने की उम्मीद है. मौजूदा वक्त में Maruti WagonR की कीमत 5.18 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि नई Maruti WagonR facelift की कीमत इसके अगले महीने संभावित लॉन्च पर ही सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: